वास्तु के अनुसार टॉयलेट और बाथरूम की सही दिशा

Date:

Share post:

वास्तु के अनुसार टॉयलेट और बाथरूम की सही दिशा

वास्तु के अनुसार टॉयलेट और बाथरूम की सही दिशा , वास्तु के अनुसार टॉयलेट किस दिशा में बनाएं , वास्तु के अनुसार बाथरूम किस दिशा में बनाएं , टॉयलेट बनाने के लिए सही दिशा कौन सी है , बाथरूम बनाने के लिए सही दिशा कौन सी है , बाथरूम की सजावट कैसे करें , बाथरूम में नहाने का फव्वारा कहां लगाएं , बाथरूम में पौधे किस दिशा में लगाने चाहिए , vastu ke anusar toilet aur bathroom ki Sahi Disha , vastu ke anusar toilet kis Disha mein banaen , vastu ke anusar bathroom kis Disha mein banaen , bathroom ki sajavat kaise karen , bathroom mein nahane ka fawara kahan lagaye 

वास्तु के अनुसार टॉयलेट और बाथरूम की सही दिशा
वास्तु के अनुसार टॉयलेट और बाथरूम की सही दिशा

वास्तु के अनुकूल बनाकर हमेशा खुशियों का आशियाना होता है तथा वस्तु की कमी घर के सदस्यों के लिए परेशानी का कारण भी बन सकती है इसलिए घर बनाते समय वास्तु का विशेष ध्यान रखना सबसे ज्यादा तथा महत्वपूर्ण जरूरी होता है। अनेक बार लोग वास्तु के अनुसार घर बनाते तो है लेकिन एक कोना हमेशा अछूता रह जाता है, जो है बाथरूम। अगर बाथरूम को भी वस्तु के अनुसार बनाए जाए तो वह भी घर के लिए सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करता है।

जानिए वास्तु के अनुसार टॉयलेट और बाथरूम की सही दिशा

वास्तु के अनुसार टॉयलेट किस दिशा में बनाएं

वास्तु के अनुसार टॉयलेट हमेशा घर में उत्तर दिशा में होना चाहिए। इन दक्षिण भारत दक्षिण पूर्व के अलावा किसी भी जगह पर टॉयलेट रखा जा सकता है।

ध्यान रहे यदि टॉयलेट दक्षिण पूर्व दिशा की ओर स्थित है तथा इसे वहां से हटाया नहीं जाए तो वहां की दीवार पर जामुनी रंग की गोल आकृति डागी जा सकती है। जामुनी रंग धन बढ़ाने की शक्ति का प्रवाह करता है और इसकी गोलाकार आकृति धन के गोलाकार रूप में घूमने की सूचक है।

वास्तु के अनुसार बाथरूम किस दिशा में बनाएं

वास्तु के अनुसार बाथरूम बनाने के लिए श्रेष्ठ दिशा उत्तर दिशा को माना गया है लेकिन ध्यान रहे बाथरूम हमेशा ऐसी जगह पर बनाना चाहिए जहां से पानी घर से बाहर की और वह कर निकलता हो क्योंकि पानी धन का प्रतीक होता है इसलिए बाथरूम को किचन, स्टोर तथा पैसे रखने के कमरे के नजदीक नहीं बनाना चाहिए।

घर में शांति व संपन्नता के लिए 18 वास्तु उपाय

बाथरूम की सजावट कैसे करें

बाथरूम की सजावट करते समय सदैव सफेद तथा हल्के रंगों का उपयोग करना चाहिए। बाथरूम के कुछ हिस्सों को उबारने के लिए गहरे रंगों का उपयोग किया जा सकता है। टॉयलेट शिव कथा वाश बेसिन एक रंग के लगानी चाहिए पर्दे की जगह चेक का प्रयोग करना सही रहता है यह चिक वाटर प्रूफ होना चाहिए ताकि यह बाप हुए पानी द्वारा कपड़े को खराब नहीं करें।

बाथरूम में नहाने का फव्वारा कहां लगाएं

बाथरूम मैं नहाने का फव्वारा कभी भी खिड़की के नीचे नहीं होना चाहिए और यहां से नहाते हुए आपको दरवाजे का दृश्य साफ दिखाई देना चाहिए। अगर आपके घर में खिड़की के नीचे है तो खिड़की के सामने शीशा टांगा जा सकता है ताकि खिड़की से आ रही प्राकृतिक रोशनी शीशे से टकराकर पूरे बाथरूम में फैल सके।

नहाने का टब आयताकार गोलाकार अन्यथा अंडाकार होना चाहिए इसे उत्तरी दिशा में बनाना चाहिए जहां से धन का प्रवाह होता है अन्यथा दक्षिण पूर्व में भी बनाना धन के लिए लाभप्रद है। साथ ही ध्यान रहे नहाने का फव्वारा दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए क्योंकि यह दिशा अग्नि तत्व द्वारा प्रभावित होती है।

बाथरूम में पौधे किस दिशा में लगाने चाहिए

पौधे बाथरूम निजी वक्ता लाने का सबसे अच्छा माध्यम होते हैं परंतु इनका चुनाव भी सही तरीके से करना जरूरी होता है बाथरूम गरम कमरा होता है और यार की हवा में नमी होती है इसलिए सूखे वातावरण की अपेक्षा नमी वाले वातावरण के पौधे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए यदि आप अपने अंदर उत्साह विज्ञान भर्ती करना चाहते हैं तो पौधों को उत्तर पूर्व की ओर रखना चाहिए यदि जिंदगी में आशावाद का संचार करना चाहते हैं तो पूर्व की ओर रखें।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...