नववधू प्रवेश शुभ मुहूर्त 2024 | वधू प्रवेश करने का शुभ मुहूर्त | Vadhu Pravesh muhurt
नववधू प्रवेश शुभ मुहूर्त 2024 | वधू प्रवेश करने का शुभ मुहूर्त | Vadhu Pravesh muhurt , वधू प्रवेश मुहूर्त के लिए शुभ नक्षत्र, वधू प्रवेश मुहूर्त के लिए सबसे शुभ तिथि, वधू प्रवेश मुहूर्त के लिए सबसे शुभ वार

नववधू प्रवेश शुभ मुहूर्त 2024 | वधू प्रवेश करने का शुभ मुहूर्त | Vadhu Pravesh muhurt
वर्ष 2024 में जनवरी के महीने में वधू प्रवेश करने के लिए 4 तथा 25 तारीख को दिन शुभ मुहूर्त रहेगा। जबकि फरवरी के महीने में वधू प्रवेश करने के लिए 18 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त है।
मार्च के महीने में वधू प्रवेश के लिए 1, 2 तथा 3 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त है, जबकि अप्रैल के महीने में 7 और तथा 11 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त।
मई के महीने में वधू प्रवेश के लिए 5, 6 तथा 7 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त है, जबकी जून के महीने में 20 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त रहेगा।
जुलाई के महीने में वधू प्रवेश के लिए 1, 8 तथा 12 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त रहेगा जबकि अगस्त के महीने में 9 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त रहेगा।
सितंबर के महीने में 14 तथा 15 तारीख के दिन वधू प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त है, जबकि अक्टूबर के महीने में केवल 13 तारीख के दिन शुभ मुहूर्त।
अक्टूबर के महीने में वधू प्रवेश के लिए कोई भी मुहूर्त नहीं है।
नवंबर में वधू प्रवेश के लिए 21, 22 तथा 23 तारीख का दिन शुभ रहेगा, जबकि दिसंबर के महीने में 11, 13 तथा 14 तारीख के दिन शुभ है।
वधू प्रवेश मुहूर्त के लिए शुभ नक्षत्र
श्रवण, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद तथा रेवती नक्षत्र वधू प्रवेश के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ नक्षत्र माने जाते हैं।इन नक्षत्रों के दौरान वधू प्रवेश उत्तम होता है।
वधू प्रवेश मुहूर्त के लिए सबसे शुभ तिथि
वधू प्रवेश के लिए हिंदू पंचांग में कृष्ण पक्ष की प्रथमा तथा द्वितीया तिथि को सबसे शुभ तिथि माना जाता है जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी और पंचमी तिथि वधू प्रवेश के लिए उत्तम होती है।
वधू प्रवेश मुहूर्त के लिए सबसे शुभ वार
वधू प्रवेश के लिए धार्मिक ग्रंथो के अनुसार बुधवार का दिन सबसे शुभ वार माना जाता है। इस दिन वधू प्रवेश करना ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से भी अच्छा माना जाता है।