चिरंजीवी योजना बंद कर नया बीमा लाएगी सरकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को भाजपा सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है, भाजपा सरकार अब चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद करके नई स्वास्थ्य योजना लाने की तैयारी कर रही है।
गहलोत सरकार की इस योजना पर कैबिनेट सब कमेटी में नए सिरे से लाने पर राय बनी है, बता दे की नई सरकार ने आते ही इस योजना को आयुष्मान भारत में मर्ज कर दिया था, लेकिन अब इस योजना को लेकर भाजपा सरकार नई योजना लाने की तैयारी कर रही हैं।
भाजपा सरकार की नई योजना में 25 लाख तक का फ्री इलाज बंद करके फ्री इलाज की राशि 5 लाख तक रखी जाएगी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि इस योजना में किसी को भी 25 लाख का उपचार नहीं मिला है एक मामले में 13 लाख रुपए तक उपचार में खर्च हुए हैं।