सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023
सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त , सोना-चांदी खरीदने का शुभ दिन , सोना-चांदी खरीदने का शुभ समय , सोना-चांदी खरीदने का शुभ नक्षत्र , सोना-चांदी खरीदने की शुभ तिथि , Sona chandi kharidne ka shubh muhurt , Sona chandi kharidne ka shubh din , Sona chandi kharidne ka shubh samay , Sona chandi kharidne ka shubh nakshatra , Sona chandi kharidne ki shubh tithi
सोना-चांदी मुहूर्त के अनुसार खरीदने की परंपरा हजारों वर्ष पुरानी रही है। जो आज भी अनवरत जारी है जाने इस आर्टिकल में सोने चांदी खरीदने से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023
सोना चांदी खरीदने का शुभ समय, शुभ दिन, शुभ तिथि तथा नक्षत्र-
सोना-चांदी खरीदने का शुभ दिन- बुधवार तथा गुरुवार के दिन को सोना चांदी खरीदने के लिए सर्वोत्तम माना गया है। लेकिन यदि इनमें से किसी भी वार को आप किसी कारणवश सोने चांदी की खरीदरी नहीं कर पाते हैं तो शुक्रवार के दिन को भी सोने चांदी की खरीदारी के लिए आंशिक रूप से लाभकारी माना गया है।
ये भी पढ़ें- आभूषण पहनने का शुभ मुहूर्त 2023
सोना-चांदी खरीदने का शुभ समय- ब्रह्म मुहूर्त तथा उषाकाल का समय सोना चांदी खरीदने की दृष्टि से सबसे उपयुक्त है। इस समय के अतिरिक्त प्रातः काल 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक के समय को भी सोना चांदी खरीदने के लिए शुभ माना गया है।
सोना-चांदी खरीदने का शुभ नक्षत्र- धनिष्ठा, रेवती, अनुराधा नक्षत्र को सोना चांदी खरीदने की दृष्टि से शुभ नक्षत्र माना गया है इन सभी नक्षत्रों के दौरान सोना चांदी खरीदने से धन में वृद्धि होती है। इसलिए सोना चांदी की खरीदारी से पहले एक बार नक्षत्र के बारे में अवश्य जान लें।
सोना-चांदी खरीदने की शुभ तिथि- हिंदू माह के अनुसार पंचमी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, द्वादशी तथा त्रयोदशी तिथि सोना चांदी खरीदने के लिए उत्तम मानी गई है। तथा हिंदू माह के शुक्ल पक्ष की तिथियां सोने चांदी की खरीदारी के लिए सर्वोत्तम है।
Disclaimer: उपयुक्त मुहूर्त हमने विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से प्राप्त करके लिखा है यदि इसमें किसी प्रकार की कोई गलती होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जवाबदेह नहीं होगा।