साड़ी खरीदने का शुभ दिन , मुहूर्त 2023
साड़ी खरीदने का शुभ दिन , साड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 , साड़ी किस दिन खरीदे , व्रत के समय कौन सी साड़ी पहननी चाहिए , Saree kharidne ka shubh din , Saree kharidne ka shubh muhurt , Saree kis din kharide ,

भारत में महिलाओं की प्रमुख वेशभूषा में शामिल तथा भारतीय संस्कृति का प्रतीक परिधान साड़ी किस दिन खरीदना चाहिए तथा किस दिन नहीं खरीदना चाहिए तथा किस पर्व पर कौन सी साड़ी पहननी चाहिए इन सभी के बारे में जानकारी जानिए हमारे इस आर्टिकल में।
साड़ी खरीदने का शुभ दिन
साड़ी खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार के दिन को माना गया है इस दिन साड़ी खरीदने से महिला की गरिमा का हर जगह सम्मान किया जाता है तथा रिश्तो में भी किसी प्रकार की अड़चन नहीं आती है।
शुक्रवार के अतिरिक्त साड़ी खरीदने के लिए मध्यम शुभ दिन सोमवार को माना गया है। तथा साड़ी की खरीदारी करने के लिए बुधवार व गुरुवार का दिन भी शुभ होता है।
साड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त
मंगलवार तथा शनिवार के दिन को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन साड़ी खरीदने के लिए शुभ है। किसी भी प्रकार की पोशाक की खरीदरी मंगलवार तथा शनिवार के दिन नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस दिन को पोशाक खरीदना अशुभ माना गया है।
करवा चौथ के व्रत के समय कौन सी साड़ी पहननी चाहिए
करवा चौथ यानी कि महिलाओं का अपने पति के प्रति प्रेम तथा श्रद्धा भाव प्रकट करने का पर्व। इस दिन महिलाओं को लाल तथा पीले रंग की साड़ी पहननी चाहिए क्योंकि यह दोनों ही रंग सादगी तथा सुख में वृद्धि के प्रतीक है। इसलिए इन रंगों की साड़ी करवा चौथ के व्रत के अवसर पर पहनना शुभ माना गया है।
नए कपड़े खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023
करवा चौथ के व्रत के समय कौन सी साड़ी नहीं पहननी चाहिए
करवा चौथ के व्रत के समय काली तथा भूरे रंग की साड़ी को धारण करना अशुभ माना जाता है इसलिए इस दिन इन रंगों की साड़ी पहनने से बचें।
Disclaimer: साड़ी खरीदने का शुभ दिन , साड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त हमारे द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त करके लिखा गया है इसलिए यदि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि रहे तो इसके लिए Gaanvkhabar जिम्मेदार नहीं होगा।