वस्तु/सामान बेचने का शुभ मुहूर्त कब है 2024 | Saman Bechne ka Shubh muhurt
वस्तु/सामान बेचने का शुभ मुहूर्त कब है 2024 | Saman Bechne ka Shubh muhurt , वस्तु/सामान बेचने का शुभ समय, वस्तु/सामान बेचने का शुभ दिन, वस्तु/सामान बेचने का शुभ नक्षत्र, वस्तु/सामान बेचने की शुभ तिथि।
वस्तु/सामान बेचने का शुभ मुहूर्त कब है 2024 | Saman Bechne ka Shubh muhurt
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे की टीवी, फ्रिज, एलईडी, एसी , पुराना वाहन, मोबाइल, कबाड़ इत्यादि बेचने के लिए शुभ मुहूर्त।वस्तु/सामान बेचने का शुभ मुहूर्त 2024 में निम्नानुसार रहेगा-
वस्तु/सामान बेचने का शुभ समय
किसी भी प्रकार की वस्तु तथा सामान बेचने के लिए हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद तथा फाल्गुन के महीने का समय शुभ समय माना जाता है। इस दौरान किसी भी प्रकार का सामान बेचना शुभ होता है। इसके अतिरिक्त कार्तिक का महीना भी वस्तु तथा सामान बेचने के लिए शुभ होता है।
वस्तु/सामान बेचने का शुभ दिन
वस्तु तथा सामान बेचने के लिए गुरुवार का दिन ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से शुभ दिन होता है। दिन कोई भी जातक किसी भी प्रकार का सामान बेचता है तो उसको लाभ अवश्य मिलता है। इसके अतिरिक्त शुक्रवार का दिन भी किसी भी प्रकार के सामान बेचने के लिए अच्छा होता है।
वस्तु/सामान बेचने का शुभ नक्षत्र
पूर्वाषाढ़ा तथा पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र को वस्तु तथा सामान बेचने के लिए शुभ नक्षत्र माना जाता है। इसके अतिरिक्त रोहिणी नक्षत्र भी किसी भी प्रकार का सामान बेचने के लिए शुभ होता है।
वस्तु/सामान बेचने की शुभ तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी और सप्तमी तिथि वस्तु तथा सामान बेचने के लिए शुभ होती है जबकि शुक्ल पक्ष की प्रथमा और नवमी तिथि हिंदू पंचांग के अनुसार शुभ होती है।