कल वसुंधरा के गढ़ में पहुंचेंगे सचिन पायलट

Date:

Share post:

कल वसुंधरा के गढ़ में पहुंचेंगे सचिन पायलट

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है इसी बीच कल वसुंधरा के गढ़ में पहुंचेंगे सचिन पायलट।

कल वसुंधरा के गढ़ में पहुंचेंगे सचिन पायलट
कल वसुंधरा के गढ़ में पहुंचेंगे सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा टोंक विधायक सचिन पायलट राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के गढ़ कहे जाने वाले झालावाड़ जिले से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। जो राजस्थान में हुई सियासी उठापटक के बाद सचिन पायलट का पहला दौरा होगा। सचिन पायलट कल 10 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। जहां उनका कार्यकर्ताओं से मिलने तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम रहेगा।

इसके बाद सचिन पायलट शाम 4 बजे दुर्गापुरा रोड झालावाड़ पहुंचेंगे तथा वहां अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। और यादव समाज के संभागीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में सचिन पायलट मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। सचिन पायलट के इस दौरे को राजस्थान की राजनीति में 2023 विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने से जोड़कर देखा जा रहा है।

सचिन पायलट इस दौरे के माध्यम से हाडोती क्षेत्र में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश करेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करते नजर आएंगे। क्योंकि राजनीतिक संभावनाओं की मानें तो 2023 में कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए सचिन पायलट का नाम सबसे आगे हैं।

इसीलिए पायलट ने विधानसभा चुनाव से पूर्व ही अपने राजनीतिक समीकरण साधने प्रारंभ कर दिए हैं तथा वे इन दौरों के माध्यम से जन समूह को अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन पायलट के यह प्रयास कितने सफल होते हैं इसका पता तो 2023 विधानसभा चुनाव में ही लगेगा।

किंतु सचिन पायलट की राह भी आसान नहीं है। क्योंकि अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक दूसरे के प्रतिद्वंद माने जाते हैं ऐसे में सचिन पायलट की राहें 2023 विधानसभा चुनाव में आसान नहीं होगी।

और अब तक यह भी तय नहीं हुआ है कि कांग्रेस से 2023 में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा और किस चेहरे पर कांग्रेस राजस्थान में दोबारा सत्ता में आने का प्रयास करेगी। लेकिन इन सबके बीच सचिन पायलट के लिए राजनीतिक दौरे बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...