रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का पांचवा दिन : अब तक युद्ध शांत होने की कोई संभावना नहीं

Date:

Share post:

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का पांचवा दिन : अब तक युद्ध शांत होने की कोई संभावना नहीं

दुनियाभर पर मंडरा रहा तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा दुनिया भर के सभी देश टालना चाहते हैं लेकिन यूक्रेन व रूस के बीच का युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है युद्ध का आज पांचवा दिन है और लगातार रूस यूक्रेन को कमजोर  व राजनीतिक पावर अपने हाथ में करने के लिए बमबारी कर रहा है , मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति को मारने के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा 200 से ज्यादा आतंकवादियों को यूक्रेन में सक्रिय कर दिया है , इन आतंकवादियों का मुख्य मकसद यूक्रेन के राष्ट्रपति को मारना है ।

लेकिन उसको डर इस बात का भी है कि दुनियाभर के देश अगर यूक्रेन के साथ आ गए तो रूस अकेला पड़ सकता है , और इसी संभावना को देखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सैन्य संगठन से परमाणु हथियार तैयार करने को कह दिया है , यानी मतलब साफ है कि अगर युद्ध में रूस कमजोर पड़ गया तो रूस एटम बम का प्रयोग करके दुनिया जीतने की चाहत रखेगा।

वहीं दुनियाभर के देश भी रूस के खिलाफ आवाज उठाने से डर रहे हैं ‍‍ , कुछ देश रूस से दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहते तो कुछ देश विश्व युद्ध के खतरे को टालना चाहते हैं ।

रूस में परमाणु बम की बात की जाए तो दुनिया भर में सबसे ज्यादा परमाणु बम रूस के पास ही है , भारत से लगभग 30 गुना ज्यादा परमाणु बम रूस के पास हैं। रूस के पास वर्तमान में 5500 से ज्यादा परमाणु बम है , और दुनिया जानती है कि रूस युद्ध में किसी भी स्थिति तक जा सकता है , वहीं यूक्रेन भी लगातार उसका सामना कर रहा है और यूक्रेन के नागरिकों ने भी हथियार उठा लिए हैं और रूस की सेना का विरोध करते नजर आ रहे हैं ।

Russian Ukraine : क्या रूस यूक्रेन की लड़ाई तीसरे विश्व युद्ध का संकेत हैं ?

लेकिन अब देखना यह होगा कि रूस यूक्रेन की लड़ाई पूरे विश्व में फैल जाएगी या जल्द ही खत्म हो जाएगी ‍? क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच के युद्ध का कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह युद्ध कब विश्व युद्ध के रूप में पलट जाए।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...