राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है ? राजस्थान की सबसे लंबी नदी ?
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे राजस्थान में बहने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है ? राजस्थान की सबसे लंबी नदी ?
राजस्थान में बहने वाली राजस्थान की सबसे लंबी नदी चंबल है। इस नदी की कुल लंबाई लगभग 966 किलोमीटर है। तथा इस नदी की लंबाई राजस्थान में 135 किलोमीटर है। चंबल नदी राजस्थान के चित्तौड़गढ़/ कोटा/ बूंदी/ करौली/ धौलपुर तथा सवाई माधोपुर जिले से होकर बहती है।
चंबल/ बनास तथा सीप नदी का संगम रामेश्वरम (सवाई माधोपुर) में होता है इसे मीणाओं का कुंभ कहा जाता है। चंबल नदी पर ही राजस्थान का सबसे बड़ा जलप्रपात चित्तौड़गढ़ जिले में चूलिया जलप्रपात बना हुआ है।
राजस्थान की सबसे लंबी नदी चंबल पर कोटा जिले में हेगिगं ब्रिज बना हुआ है। जिसे लटकता कुल भी कहा जाता है इस पुल का उद्घाटन 29 अगस्त 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। राजस्थान की सबसे लंबी नदी चंबल को रामसर साइट के लिए प्रस्तावित कर दिया गया है।
जानिए राजस्थान का सबसे बड़ा गाँव कौन सा है और कहाँ है?
अपवाह तंत्र के आधार पर चंबल राजस्थान की सबसे बड़ी नदी है तथा चंबल नदी में सतही जल की मात्रा अधिक है तथा अवनालिका अपरदन भी सर्वाधिक करती है।
चंबल नदी चौरासीगढ़ से कोटा के बीच एक महान बुर्ज का निर्माण करती है।
चंबल नदी विश्व की एकमात्र ऐसी नदी है जो 100 किलोमीटर के दायरे के बीच 4 बांधों का निर्माण करती है। केशोरायपाटन के पास इस नदी के पाठ की गहराई एवं चौड़ाई बढ़ जाती है।
चंबल नदी राजस्थान में चौरासीगढ़ चित्तौड़गढ़ से प्रवेश करती है। इस नदी को चरणवती/ कामधेनु तथा वर्ष भर बहने के कारण नित्य वाहिनी के नाम से जाना जाता है।
चंबल नदी पर बने बांध-
कोटा बैराज- कोटा जवाहर सागर डैम- कोटा राणा प्रताप सागर बांध- चित्तौड़गढ़ गांधी सागर बांध- मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा पर