राजस्थान के प्रमुख सीमेन्ट उद्योग

Date:

Share post:

राजस्थान के प्रमुख सीमेन्ट उद्योग

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे राजस्थान के प्रमुख सीमेन्ट उद्योग।

राजस्थान के प्रमुख सीमेन्ट उद्योग
राजस्थान के प्रमुख सीमेन्ट उद्योग

राजस्थान के प्रमुख सीमेन्ट उद्योग की बात ध्यान में आते ही ये बात भी ध्यान में आती है कि देश में सर्वाधिक सीमेन्ट का उत्पादन राजस्थान में होता है। देश का लगभग 55 मिलियन टन सीमेन्ट राजस्थान में ही उत्पादित होता है।

राजस्थान में सर्वाधिक सीमेन्ट का उत्पादन चित्तौड़गढ़ जिले में होता है इसलिए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले को सीमेन्ट नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

राजस्थान में सीमेन्ट उद्योग की प्रमुख इकाइयां-

1. लाखेरी-बूंदी सीमेन्ट उद्योग इकाई- इस इकाई का संचालन क्लॉक निक्सन कंपनी द्वारा किया जाता है। इसकी स्थापना 1915 में की गई थी तथा इसमें सीमन्ट का उत्पादन 1917 में शुरू किया गया था।

राजस्थान के प्रमुख चीनी उद्योग 2022

2. सवाई माधोपुर- त्रिभुवन छाप सीमेन्ट/ जयपुर सीमेन्ट उद्योग- इस उद्योग की स्थापना 1953 में की गई थी। ये एशिया की सबसे बड़ी सीमेन्ट उद्योग की इकाई है।

राजस्थान में सबसे बड़ी सीमेन्ट उद्योग की इकाई J.K सीमेन्ट है जो राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में स्थित है।

तथा राजस्थान की सबसे छोटी सीमेन्ट उद्योग की इकाई श्रीराम सीमेन्ट है जो राज्य के कोटा जिले में स्थित है।

राजस्थान की सबसे आधुनिक सीमेन्ट उद्योग की इकाई ग्रासिम सीमेन्ट है जो कोटपुतली (जयपुर) में स्थापित है इसकी स्थापना 2010 में की गई थी इस इकाई को भी एशिया की सबसे बड़ी सीमेंट उद्योग की इकाई माना जाता है।

Visit Now: Twitter

राजस्थान में भविष्य में सीमेन्ट उत्पादक जिले के तौर पर जैसलमेर को देखा जा रहा है।

सफेद सीमेन्ट की प्रमुख औद्योगिक इकाइयां-

1. J.K White Cement- सफेद सीमेन्ट उद्योग की इस इकाई की स्थापना 1984 में गोटन (नागौर) में की गई थी। ये राजस्थान के प्रथम सफेद सीमेन्ट की इकाई है।

2. Birla White Cement- सफेद सीमेन्ट उद्योग की इस इकाई की स्थापना खारिया खंगार (जोधपुर) 1988 में की गई थी।

3. J.K White Cement- सफेद सीमेन्ट उद्योग की इस इकाई से सर्वाधिक सफेद सीमेन्ट का उत्पादन होता है इसकी स्थापना 2005 में राजस्थान के मांगरोल (चित्तौड़गढ़) में की गई थी।

सीमेंट के प्रमुख अन्य औद्योगिक इकाइयां

1. चेतक सीमेन्ट- चित्तौड़गढ़
2. बिरला मंगलम सीमेन्ट- मोडक (कोटा)
3 हिंदुस्तान सीमेन्ट- उदयपुर
4.अंबुजा सीमेन्ट- खारियावास (पाली)+ मुंडवा (नागौर)
5.बिनानी सीमेन्ट- सिरोही
6. वंडर सीमेन्ट- निम्बहेडा़ (चित्तौड़गढ़)
7. लफार्ज सीमेन्ट- निम्बहेडा़ (चित्तौड़गढ़)

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...