राघव नाम का मतलब अर्थ एवं राशि

Date:

Share post:

राघव नाम का मतलब अर्थ एवं राशि

राघव नाम का मतलब अर्थ एवं राशि तथा राघव नाम के लड़के कैसे होते हैं और राघव नाम के लोगों का स्वभाव कैसा होता है तथा राघव नाम के लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है ?

राघव नाम का मतलब अर्थ एवं राशि
राघव नाम का मतलब अर्थ एवं राशि

राघव नाम का मतलब अर्थ एवं राशि

राघव नाम का मतलब शालीनता की प्रतिमूर्ति और संयम के पर्याय तथा मानवता का रक्षक श्री राम होता है। राघव नाम भगवान राम का पर्याय है जिसका मतलब भी भगवान राम ही होता है।

इस नाम के मतलब के अनुसार ही इस नाम के लोगों का व्यक्तित्व और चरित्र तथा स्वभाव भी ऐसा ही होता है इस नाम के लोगों का स्वभाव शांत और शालीन प्रवृत्ति का होता है जबकि व्यक्तित्व उच्च और उदार प्रवृत्ति का होता है।

राघव नाम की राशि तुला होती है और इस नाम का शुभ अंक 9 होता है इस राशि को स्वामी भगवान सूर्य तथा शनि देव को माना जाता। राघव हिंदू धर्म में लड़कों का नाम होता है जिसका अर्थ है सनातन धर्म के सबसे आराध्या और महत्वपूर्ण ईश्वर श्रीराम से लगाया जाता है।

यह भी जानें आदित्य नाम का मतलब अर्थ एवं राशि

रघु नाम के लोगों का स्वभाव सहज, शांत तथा मुखर प्रवृत्ति का होता है इस नाम के लोग बिल्कुल कम बोलते हैं लेकिन जो भी बोलते हैं बहुत ही अच्छा और बहुत ही अच्छे लहजे के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं।

राघव नाम की लोगों का व्यक्तित्व बहुत ही अच्छा और सुशील तथा सभ्य होता है इस नाम के लोग अपने व्यक्तित्व को लेकर हमेशा सजग रहते हैं और कभी भी अपने व्यक्तित्व पर किसी को भी अंगुली उठाने का मौका नहीं देते हैं।

Visit Now Twitter

इस नाम के लोग अपने जीवन में आध्यात्मिकता को अधिक महत्व देते हैं और ईश्वर की भक्ति में हमेशा लीन रहते हैं। और संपूर्ण श्रद्धा भाव के साथ ईश्वर की आराधना करते हैं।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...