ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा अध्यक्ष, राजस्थान से भाजपा कम सीटें जीतने के बावजूद बराबर प्रतिनिधित्व दे रही
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के 14 सांसदों में से चार केंद्रीय मंत्री बन गए और कोटा से सांसद दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने।
इधर ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपीजोशी, राजेंद्र राठौड़, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर समेत कई नेता बधाई देने के लिए दिल्ली पहुंचे।
ओम बिरला 2003 के बाद अगर तीन बार लोकसभा चुनाव व तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद अब प्रदेश की राजनीति में कद बढ़ जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर तारीफ की, ओम बिरला के मैनेजमेंट की कई बार सराहना हुई।
ओम बिरला की राजनीतिक सफर की बात की जाए तो ओम बिरला 1987 में कोटा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चुने गए।
2003 में कांग्रेस कांग्रेस के दिग्गज नेता शांति धारीवाल को चुनाव हरवाकर विधायक बने, 2014 में पहली बार सांसद का चुनाव लड़ा और जीत गए ।
राजस्थान से 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 25 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार 11 लोकसभा सीटों पर हार जाने के बावजूद केंद्र में राजस्थान की सांसदों का प्रतिनिधित्व बराबर रहने दिया।