नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ मुहूर्त जनवरी 2024 | नलकूप/बोरिंग/बोरवेल/कुआं लगाने का शुभ मुहूर्त
नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ मुहूर्त जनवरी 2024 | नलकूप/बोरिंग/बोरवेल/कुआं लगाने का शुभ मुहूर्त , नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ नक्षत्र , नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ समय , नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ दिन , नलकूप या बोरिंग करवाने की शुभ तिथि।
नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ मुहूर्त जनवरी 2024 | नलकूप/बोरिंग/बोरवेल/कुआं लगाने का शुभ मुहूर्त
नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए जनवरी 2024 में निम्न तारीखों को शुभनलकूप मुहूर्त रहेगा-
नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए 11 तारीख गुरुवार के दिन जनवरी के महीने में शुभ मुहूर्त रहेगा। इस दिन प्रात काल के समय बोरिंग करवाना ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से उत्तम रहेगा।
14 तारीख रविवार के दिन भी जनवरी के महीने में नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। इस दिन उषा कल के समय शुभ समय रहेगा।
नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए जनवरी के महीने में 16 तारीख मंगलवार के दिन भी शुभ मुहूर्त है। इस दिन दोपहर के समय बोरिंग करवाना शुभ है।
नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए जनवरी के महीने में 24 तारीख बुधवार के दिन भी शुभ मुहूर्त है। इस दिन दोपहर 2:00 बजे बोरिंग करवाने के लिए शुभ समय रहेगा।
25 तारीख गुरुवार के दिन भी नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए शुभ मुहूर्त है। इस दिन प्रात काल 11:00 बजे से लेकर के 2:00 बजे तक शुभ मुहूर्त है।
नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ नक्षत्र
हिंदू पंचांग में नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए अनुराधा पूर्वा फाल्गुनी और पुष्य नक्षत्र को शुभ नक्षत्र माना गया है।
नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ समय
नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए हिंदू पंचांग के अनुसार प्रातः काल और उषा काल का समय श्रेष्ठ माना जाता है।
नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ दिन
रविवार, मंगलवार, बुधवार तथा गुरुवार का दिन वर्ष 2024 के जनवरी महीने में नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए शुभ दिन रहेगा।
नलकूप या बोरिंग करवाने की शुभ तिथि
पौराणिक धार्मिक ग्रंथो के आधार पर नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए हिंदू माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तथा चतुर्दशी तिथि शुभ होती है जबकि कृष्ण पक्ष की नवमी और दशमी तिथि शुभ होती है।