नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ मुहूर्त कब है 2024 | नलकूप/बोरिंग/बोरवेल/कुआं लगाने का शुभ मुहूर्त कब है
नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ मुहूर्त कब है 2024 | नलकूप/बोरिंग/बोरवेल/कुआं लगाने का शुभ मुहूर्त कब है , नलकूप या बोरिंग करवाने की शुभ दिशा, नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ दिन, नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ नक्षत्र, नलकूप या बोरिंग करवाने की शुभ तिथि।
नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ मुहूर्त कब है 2024 | नलकूप/बोरिंग/बोरवेल/कुआं लगाने का शुभ मुहूर्त कब है
नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए वर्ष 2024 में शुभ मुहूर्त निम्नानुसार रहेगा-
नलकूप या बोरिंग करवाने की शुभ दिशा
नलकूप या बोरिंग करवाने से पहले ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ दिशा का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जब तक शुभ दिशा का ज्ञान नहीं होता है तब तक नलकूप या बोरिंग में पानी नहीं होता है इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए आग्नेय दिशा को शुभ माना जाता है।
इसके अतिरिक्त नैऋत्य कोण को भी बोरिंग करवाने की दृष्टि से उत्तम माना जाता है। इस कोण की दिशा के अनुसार बोरिंग करवाना बहुत ही शुभ होता है।
नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ दिन
नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन सबसे उत्तम दिन होता है इस दिन जो भी व्यक्ति बोरिंग करवाता है उस बोरिंग में पानी निश्चित तौर पर ही होता है।
नलकूप या बोरिंग करवाने का शुभ नक्षत्र
हिंदू पंचांग के अनुसार पूर्वाषाढ़ा तथा पूर्वाफाल्गुनी और रोहिणी नक्षत्र को नलकूप या बोरिंग करवाने के लिए सबसे शुभ नक्षत्र माना जाता है।
नलकूप या बोरिंग करवाने की शुभ तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि बोरिंग करवाने के लिए शुभ होती है जबकि कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि शुभ होती है।