मुकदमा दायर करने का शुभ मुहूर्त 2023 , केस करने का मुहूर्त

Date:

Share post:

मुकदमा दायर करने का शुभ मुहूर्त 2023 , केस करने का मुहूर्त

मुकदमा दायर करने का शुभ मुहूर्त , केस करने का मुहूर्त , मुकदमा दायर करने का शुभ दिन , केस करने का शुभ दिन , मुकदमा किस दिन दायर करें , मुकदमा दायर करने की शुभ तिथि , mukadma dayar karne ka shubh muhurt , case karne ka shubh muhurt , mukadma dayar karne ka shubh din , mukadma kis din dayar Karen , mukadma dayar karne ki shubh tithi

मुकदमा दायर करने का शुभ मुहूर्त 2023 , केस करने का मुहूर्त
मुकदमा दायर करने का शुभ मुहूर्त 2023 , केस करने का मुहूर्त

किसी भी प्रकार के मुकदमे तथा केस में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभ मुहूर्त की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे हैं लेकिन इसके लिए यह भी आवश्यक है कि आप का मुकदमा सच्चाई के पक्ष में हो तो आपके जीत निश्चित है अन्यथा मुकदमा झूठ के पक्ष में हो तो आपकी हार निश्चित है।

मुकदमा दायर करने का शुभ मुहूर्त

मुकदमें के लिए शुभ नक्षत्र, तिथि , दिन तथा समय निम्नानुसार है-

नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा, पूर्व भाद्रपद,  पूर्व फाल्गुनी, मघा , आश्लेषा , मुल , इत्यादि नक्षत्र मुकदमा करने के लिए शुभ है।

तिथि- पंचमी, अष्टमी, त्रयोदशी तथा दशमी तिथि का दिन मुकदमे के लिए शुभ है।

वार- रविवार बुधवार गुरुवार तथा शुक्रवार का दिन वास्तु शास्त्र के अनुसार मुकदमा दायर करने के लिए शुभ है।

लगन- मुकदमे के लिए शुभ लग्न मिथुन, तुला, वर्शचित कुंभ तथा कन्या को माना गया है।

मई 2023 विवाह शुभ मुहूर्त

यदि इन सभी वास्तु शास्त्र की बातों का ध्यान रखते हुए मुकदमा दायर किया जाए तो उसमें सफल होने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती है। अनेक धार्मिक ग्रंथों में भी मुकदमा दायर करने की शुभ तिथियां तथा नक्षत्रों के बारे में जानकारी दी गई है।

मुकदमा दायर करने का सबसे अच्छा दिन कौन सा है

मुकदमा दायर करने के लिए वास्तु शास्त्र अनुसार सर्वोत्तम दिन शुक्रवार के दिन को माना गया है इस दिन मुकदमा दायर करने वाले लोगों की जीत निश्चित ही होती है। लेकिन शनिवार के दिन मुकदमा दायर नहीं करना चाहिए।

मुकदमा किस विषय पर दायर करना चाहिए

दरअसल में मुकदमा उस विषय पर दायर किया जाता है जिस विषय पर आप समस्या का समाधान करवाना चाहते हैं और कानून की सहायता लेना चाहते हैं इसलिए किसी पर भी झूठा मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहिए अन्यथा इसका खामियाजा आप खुद को भी भुगतना पड़ सकता है।

यात्रा करने का शुभ मुहूर्त 2023, यात्रा किस दिशा में करें

Disclaimer: यह मुहूर्त हमारी द्वारा पूर्ण सावधानी के साथ लिखा गया है लेकिन यदि किसी कारणवश इस में कोई कमी रह गई तो इसके लिए Gaanvkhabar की टीम जिम्मेदार नहीं होगी। इसलिए मुकदमा दायर करने से पहले आप एक बार विशेषज्ञ की सलाह है जरूर ले।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...