Moosewala Murder Case 2022: लॉरेंस विश्नोई ही निकला मास्टरमाईंड

Date:

Share post:

Moosewala Murder Case: लॉरेंस विश्नोई ही निकला मास्टरमाईंड

Sidhu Moosewala Murder Case की लगभग अब पूरी तस्वीर सामने आ चुकी है Sidhu Moosewala Murder Case की सारी जांच पड़ताल के बाद में सामने यही निकल कर आ रहा है कि लॉरेंस विश्नोई ही इसका मास्टर माइंड।

Moosewala Murder Case
Moosewala Murder Case

जानिए Moosewala Murder Case को लॉरेंस ने कैसे दिया अंजाम?

दरअसल में लॉरेंस एक कुख्यात अपराधी है जिसका भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े-बड़े अपराधियों से संपर्क है। असल में लॉरेंस दोबारा चर्चा में तब आया जब गत माह को उसके गुर्गों ने सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक कलाकार सिद्धूमूसेवला को फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया।

लॉरेंस पर अनेक अपराधिक मुकदमे दर्ज है जिनमें वो अभियुक्त शामिल हुआ है लेकिन वर्तमान में लॉरेंस भारत की प्रमुख जिलों में से एक तिहाड़ जेल में बंद है।

और वहां से ही लॉरेंस ने सिद्दू मूसे वाला की हत्या की प्री प्लानिंग की थी और इसके बाद कनाडा में बैठे अपने गुर्गों से सिद्दू मूसे वाला की हत्या करवाई थी।

सिद्धू मूसे वाला पर फायरिंग ,सिद्धू मूसे वाला की मौत

पंजाब पुलिस त्वरित प्रभाव से Moosewala Murder Case के आरोपियों को एक-एक करके गिरफ्तार कर रही है अब तक इस मामले में 8 से अधिक आरोपियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तमाम आरोपियों द्वारा लिए गए प्राथमिक बयान के बाद में यह बात निकल कर आ रही है कि लॉरेंस ने ही सिद्दू मूसे वाला की हत्या करवाई थी।

क्या है सिद्दू मूसे वला की हत्या के पीछे की वजह?

वैसे अब तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर लॉरेंस ने किस कारण से सिद्दू मूसे वाला की हत्या करवाई थी लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे घटनाक्रम के आधार पर तो यह बात निकलकर सामने आ रही है कि किसी विक्की नाम के सिंगर की मौत में सिद्दू मूसे वाला के मैनेजर का हाथ था।

इसी के चलते लॉरेंस ने सिद्दू मूसे वाला को मौत के घाट उतारवा दिया।

Visit now: Twitter

सिद्धू मूसे वाला के मौत की असली वजह तो पूर्ण रूप से लॉरेंस है पूछताछ के बाद ही पुलिस बताएगी लेकिन अब तक प्राथमिक जांच में यह तय हो चुका है कि सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के पीछे लॉरेंस का ही हाथ है।

इसी कारण पंजाब पुलिस लगातार तिहाड़ जेल में लॉरेंस से पूछताछ कर रही है और शीघ्र ही पंजाब कोर्ट में पेश करने की तैयारी भी कर रही है। जिसके बाद लॉरेंस को अपनी मौत का डर भी सता रहा है।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...