मई 2023 गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त
मई 2023 गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त , May 2023 गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त , मई में गृह प्रवेश का मुहूर्त , मई में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त कब है, शुभ गृह प्रवेश मुहूर्त मई 2023, मई में गृह प्रवेश का शुभ दिन, May 2023 griha pravesh shubh muhurt , May mein griha pravesh ka muhurt , May mein griha pravesh ka shubh muhurt kab hai , shubh griha pravesh muhurt May 2023

गृह प्रवेश परंपरा प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म में चली आ रही है। वास्तु शास्त्र में विश्वास रखने वाला प्रत्येक जातक गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त के अनुसार ही करता है इसलिए हम इस लेख में बताएंगे मई के महीने में गृह प्रवेश करने के मुहूर्त से संबंधित विस्तृत जानकारी।
मई में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 2023
वास्तु शास्त्र के अनुसार मई महीने में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त निम्न है-
- 11 मई 2023 (गुरुवार)
- 12 मई 2023 (शुक्रवार)
- 13 मई 2023 (शनिवार)
- 17 मई 2023 (बुधवार)
- 20 मई 2023 (शनिवार)
- 22 मई 2023 (सोमवार)
- 24 मई 2023 (बुधवार)
- 25 मई 2023 (गुरुवार)
- 29 मई 2023 (सोमवार)
हमारे द्वारा आपको जो तिथियां बताई गई है उन सभी तिथियों को मई 2023 में गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
यह भी पढ़ें बेटी के ससुराल में खाना, खाना चाहिए या नहीं । बेटी के घर भोजन करना चाहिए या नहीं।
मई 2023 में गृह प्रवेश का सबसे अच्छा मुहूर्त कब है- मई के महीने में गृह प्रवेश का सबसे अच्छा शुभ मुहूर्त 17 तथा 24 तारीख के दिन है क्योंकि इन दोनों ही दिनों को गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त तो है ही लेकिन साथ ही गृह प्रवेश करने के लिए सबसे उत्तम दिन बुधवार का दिन भी है।
हिंदू कैलेंडर के किस महीने में गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए- हिंदू कैलेंडर के चैत्र तथा मार्गशीर्ष माह में गृह प्रवेश करना वास्तु शास्त्र की दृष्टि से अनुचित माना जाता है।
गृह प्रवेश के लिए सबसे अच्छा वार कौन सा है- गृह प्रवेश करने के लिए सबसे अच्छा वार सोमवार, बुधवार तथा गुरुवार के दिन को माना गया है यह तीनों ही वार गृह प्रवेश की दृष्टि से उत्तम है।
यह भी पढ़ें vastu anusar naya ghar kaise banaye | वास्तु के अनुसार नया घर
Disclaimer- गृह प्रवेश के मुहूर्त से संबंधित यह जानकारी हमारे द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त करके आपके साथ साझा की गई है यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar की टीम किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी।