जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का जातीय समीकरण , चुनाव परिणाम , इतिहास 2023 Jamwa Ramgarh Assembly Election
जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र जयपुर जिले के अंतर्गत आने वाले 19 विधानसभा क्षेत्रों में से ही है। जयपुर के उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित ये विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का जातीय समीकरण
जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से किसी भी राजनीतिक दल का विधायक बनाने में ST, SC वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र में ST, SC वर्ग के मतदाताओं की संख्या 90000 से अधिक है। इसके अलावा इस विधानसभा क्षेत्र में 36000 ब्राह्मण मतदाता है तथा 30,000 गुर्जर मतदाता भी है। वर्ष 2008 से यह विधानसभा सीट ST वर्ग के लिए आरक्षित है।
जमवारामगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल मीणा ने भाजपा प्रत्याशी महेंद्र पाल मीणा को पटखनी दी थी। इस चुनाव में कांग्रेस के गोपाल मीणा को कुल 89,165 मत तथा भाजपा के महेंद्र पाल मीणा को 67,481 मत प्राप्त हुए थे।
2013 विधानसभा चुनाव परिणाम
इस विधानसभा सीट पर 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के जगदीश नारायण मीणा ने कुल 64,162 मत प्राप्त करते हुए 32000 से भी अधिक मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी शंकरलाल को हराया था।
2008 विधानसभा चुनाव परिणाम
जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गोपाल मीणा ने करीबी मुकाबले में मात्र 2000 मतों से भाजपा के जगदीश नारायण को हराया था। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल मीणा को कुल 36,451 मत प्राप्त हुए थे।
जमवारामगढ़ विधानसभा इतिहास 2023
1980 के बाद से लेकर अब तक इस विधानसभा क्षेत्र में जितने भी चुनाव हुए हैं उनमें कांग्रेस ने 5 बार तथा भाजपा ने 3 बार जीत हासिल की है।
2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कौन विधायक बनेगा यह तो वक्त आने पर जनता ही तय करेगी लेकिन इस विधानसभा सीट पर एसटी, एससी का मतदाता निर्णायक है।