जमीन का नक्शा कैसे देखे ? , जमीन का नक्शा देखने का तरीका
जमीन का नक्शा कैसे देखे ? , जमीन का नक्शा देखने का तरीका , जमीन का नक्शा कैसे देखते हैं , ऑनलाइन जमीन का नक्शा कैसे देखें ?
जमीन का नक्शा कैसे देखे ? , जमीन का नक्शा देखने का तरीका
जमीनका नक्शा देखने के लिए नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें –
वेबसाइट का लिंक- http://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/
आप इस वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं इसके लिए वेबसाइट को खुलते ही सबसे पहले आप वेबसाइट में दिए गए काॅलम में अपने गांव का नाम दर्ज करें फिर अपनी तहसील का नाम दर्ज करें और उसके बाद जिले का नाम दर्ज करें।
और इसके बाद अपना खसरा नंबर चुनिए तथा जमीन के मालिक का नाम दर्ज करके नकल (Nakal) वाले विकल्प को चुनें। तत्पश्चात आपके सामने भू नक्शा मैप खुल जाएगा।
भू लेख नक्शा में खुलने के बाद आप के सामने अपनी जमीन का पूरा नक्शा माप-चौक सहित खुल जाएगा। वेबसाइट पर भू नक्शा खुलने के बाद आप इसमें सिंगल प्लॉट वाला ऑप्शन चुनें व उसके बाद अपनी जमीन का नक्शा पीडीएफ के रूप में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
जमीन का नक्शा देखने का तरीका
मोबाइल फोन पर भूलेख नक्शा ऐप के माध्यम से देखने का राज्य सरकार द्वारा कोई भी प्रमाणिक विकल्प नहीं है। राजस्थान सरकार द्वारा भूलेख नक्शा ऐप अब तक जारी नहीं किया गया है वैसे तो प्ले स्टोर पर ढेरों ऐप है जो जमीन का नक्शा दिखाने का झूठा वादा करते हैं लेकिन उनमें अपना डाटा दर्ज नहीं करें अन्यथा भविष्य में आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
भूलेख देखने का सबसे आसान व सहज तरीका भूलेख नक्शा वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं।