IPL: पंजाब किंग्स के कप्तान बने मयंक अग्रवाल

Date:

Share post:

26 मार्च शनिवार से शुरू होने जा रहे हैं IPL (Indian Premier League) के 15 संस्करण में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में मयंक अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।

पंजाब किंग्स की टीम ने सोमवार को अपनी संपूर्ण टीम की सूची जारी करते हुए मयंक अग्रवाल को कप्तान के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।

मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स की टीम से 2018 से लगातार जुड़े हुए हैं तथा उन्होंने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए उप कप्तानी भी की थी जिसके चलते पंजाब किंग्स ने अबकी बार उनके कंधों पर कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।

मयंक अग्रवाल को कप्तान के रूप में चुने जाने के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है मैं इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। तथा मुझे बतौर कप्तान टीम में शामिल अनुभवी खिलाड़ियों से भी हौसला मिलेगा और हम पहली बार पंजाब किंग्स को आईपीएल के 15 वें संस्करण में विजेता बनाने के लिए तैयार हैं।

IPL के 15 वें संस्करण में ये रहेगी पंजाब किंग्स की टीम-  मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह,राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, ओडियन स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, संदीप शर्मा, ऋषि धवन, राज अंगद बावा, नाथन एलिस , प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, अथर्व तैदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, रितिक चटर्जी।

 

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...