Instagram पर Followers कैसे बढा़ये?2022

Date:

Share post:

Instagram पर Followers कैसे बढा़ये?2022

यदि आप Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते हैं और आपको चाहिए वास्तविक Followers ऐसे फोलोवर्स जिनकी संख्या में कभी भी कभी नहीं हो और हमेशा आपके इंस्टाग्राम पर दिखते रहे।

  • ऐसे बढ़ाएं Instagram पर Followers-

  • सबसे पहले आप सोशल ब्रांड ( https://socialbrandhub.com ) के लिंक पर जाएं और लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट पर विजिट करें वेबसाइट पर आपको Totally Spent मिल जाएगा।
  • इसके बाद इस वेबसाइट पर अपना Account Create करें और साइन अप करके अपना अकाउंट बनाए और इसके बाद लॉगिन करें।
  • जिसके बाद आप अपने अकाउंट को थोड़ा स्क्रोल करेंगे तो आपको अलग-अलग Category मिलेगी।
  • इन्हीं कैटिगरीज में से एक Category में आपको इंस्टाग्राम के बिल्कुल मुफ्त100 Views मिलेंगे।
  • जब इसके बाद आप दूसरी कैटिगरीज में क्लिक करते हैं तो उनमें इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली कैटेगरी का चयन करें।
  • ध्यान रहे कैटेगरी का चयन करते समय अलग-अलग कैटेगरी या आपके सामने होगी जिनमें से आप 100% Non Drops Followers Category को चुने।
  • 100% Non Drops Followers Category में आपको Life Time के लिए Non Drops Followers मिलते हैं।
  • इस केटेगरी में आपको 3 तरह की सर्विसेज मिलती है। आप इसमें Auto Relief वाली विकल्प को चुनें इस विकल्प मैं आपको ऐसे फॉलोअर्स मिलेंगे जो कभी नहीं घटेंगे।
  • Category का चयन करने के बाद कैसे बढ़ेंगे Instagram पर Followers-

  • जब आप 100% Non Drops Followers Category का चयन कर लेते हैं तो उसके बाद आपके खाते से फॉलोवर्स बढ़ाने की संख्या के आधार पर पेमेंट कटता है। यदि आपने सफलतापूर्वक इस प्रोसेस को पूरा कर लिया तो बाद में स्वत: ही आपके फॉलोअर्स बढ़ने शुरू हो जाते हैं।
  • यदि आपने एक बार इस केटेगरी के माध्यम से आपने फॉलोवर्स बढ़ा लिए हैं तो इसके बाद आपको इसमें मुफ्त में 100 फॉलोवर्स प्राप्त होते हैं।
  • बिना पैसे दिए Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं –

  • जी बिल्कुल आपने सही सुना बिना पैसे दिए कैसे बढ़ाएं फॉलोवर्स। बिना पैसे दिए भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आसानी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको निरंतर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना होगा और लगातार वीडियो डालने होंगे।
  • ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम के Reach बढ़ती है। और इसके बढ़ने से आपके खाते में फॉलोवर्स के साथ-साथ लाइक भी बढ़ेंगे।
  • मुफ्त में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप अपने सर्किल के अधिक से अधिक लोगों के साथ जुड़े इससे भी आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे।
  • इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल कैसे सेट करें- 

  • इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल सेट करना बेहद ही सरल और आसान है आप सीधे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएं और दाएं हाथ पर दिए गए 3 रेखाओं वाले विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल एडिट करने का विकल्प खुल जाएगा और यहां से आप अपना सारा डाटा डाल कर के आसानी से अपनी प्रोफाइल सेट कर सकते हैं।

 

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...