हवन करने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024
हवन करने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024 , हवन करने का शुभ समय , हवन करने का शुभ नक्षत्र , हवन करने की शुभ तिथि , हवन करने का शुभ दिन।
हवन करने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024
हवन तथा यज्ञ करने के लिए फरवरी 2024 में शुभ मुहूर्त निम्नानुसार रहेगा-
14 तारीख बुधवार (माघ शुक्ल पंचमी) यानी कि बसंत पंचमी के दिन हवन तथा यज्ञ करने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। इस दिन प्रात काल 6:00 बजे से लेकर के 9:00 बजे तक का समय हवन तथा यज्ञ करने के लिए शुभ रहेगा।
15 फरवरी गुरुवार (माघ शुक्ल षष्ठी) के दिन हवन तथा यज्ञ करने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा क्योंकि इस दिन रवि योग की समाप्ति होगी इसलिए इस दिन शाम को 4:00 बजे से लेकर के 7:00 बजे तक हवन तथा यज्ञ करने के लिए शुभ समय रहेगा।
19 तारीख सोमवार (माघ शुक्ल दशमी) के दिन हवन तथा यज्ञ करने के लिए शुभ मुहूर्त है। क्योंकि इस दिन मुनि अजीत नाथ की जयंती है।
22 तारीख गुरुवार के दिन हवन तथा यज्ञ करने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा क्योंकि इस दिन स्वामी श्रद्धानंद की जयंती है।
हवन करने का शुभ समय
हिंदू पंचांग में हवन तथा यज्ञ करने के लिए प्रातः काल तथा संध्या काल का समय शुभ समय माना जाता है क्योंकि इस समय कल के दौरान देवताओं की कृपा दृष्टि हमेशा पृथ्वी पर बनी रहती है।
हवन करने का शुभ नक्षत्र
उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद, रोहिणी तथा हस्त नक्षत्र फरवरी के महीने में हवन करने की दृष्टि से शुभ नक्षत्र रहेंगे।
हवन करने की शुभ तिथि
माघ शुक्ल पंचमी , माघ शुक्ल षष्ठी , माघ शुक्ल दशमी तथा माघ शुक्ल त्रयोदशी तिथि फरवरी के महीने में हवन करने के लिए शुभ तिथि रहेगी।
हवन करने का शुभ दिन
वर्ष 2024 के फरवरी महीने में हवन करने के लिए सोमवार, बुधवार तथा गुरुवार का दिन शुभ दिन रहेगा।