हवन करने का शुभ मुहूर्त 2024
हवन करने का शुभ मुहूर्त 2024 , यज्ञ करने का शुभ मुहूर्त , नवरात्रि में हवन कब करें , हवन का शुभ समय क्या है , हवन कब करना चाहिए।
हवन का शुभ मुहूर्त 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष 2024 में हवन करने के शुभ मुहूर्त निम्नानुसार है-
श्रावण- इस महीने में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
भाद्रपद- इस महीने में कृष्ण पक्ष की पंचमी तथा अष्टमी तिथि को हवन करने के लिए शुभ माना गया है। जबकि शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भी हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
आश्विन- इस महीने की कृष्ण पक्ष की द्वितीया को तथा शुक्ल पक्ष की पंचमी से नवमी तक हवन के लिए शुभ मुहूर्त हैं
कार्तिक- इस महीने की आश्विन पूर्णिमा तथा पंचमी तिथि को हवन के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
माघ- इस महीने की सप्तमी तिथि यानी कि माघ शुक्ल सप्तमी के दिन हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
फाल्गुन- इस महीने की कृष्ण पक्ष की द्वितीया के दिन हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
चैत्र- चैत्र पक्ष की शुक्ल दशमी तिथि को हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
हवन करने का शुभ मुहूर्त 2024 हिंदू पंचांग के अनुसार हमारे द्वारा बताए गए महीना में रहेगा।
नवरात्रि में हवन कब करें
आश्विन शुक्ल प्रथमा तिथि से लेकर नवमी तिथि के मध्य नवरात्रि के दौरान हवन करना चाहिए। क्योंकि इस दौरान हवन करने से सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण होता है और गृह कलेश दूर होता है।
हवन का शुभ समय क्या है ?
हवन करने के लिए सर्वोत्तम समय प्रातः काल का समय माना जाता है जिसे ब्रह्म मुहूर्त भी कहा जाता है इसके अतिरिक्त हवन करने के लिए उषा काल का समय भी उत्तम होता है।
हवन कब करना चाहिए ?
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह में हवन करना चाहिए क्योंकि यह माह हवन तथा यज्ञ करने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण तथा विशेष माह होता है।