जानिए सांसद Hanuman Beniwal के पास है कुल कितनी संपत्ति?

Date:

Share post:

जानिए सांसद Hanuman Beniwal के पास है कुल कितनी संपत्ति?

सांसद Hanuman Beniwal के पास है कुल कितनी संपत्ति? है। ये जानने पहले जान लीजिए नागौर सांसद तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का सामान्य परिचय।

जानिए सांसद Hanuman Beniwal के पास है कुल कितनी संपत्ति?
जानिए सांसद Hanuman Beniwal के पास है कुल कितनी संपत्ति?

हनुमान बेनीवाल का सामान्य परिचय

पुरा नाम- हनुमान बेनीवाल

जन्म तिथि- 2 मार्च 1972

जन्म स्थान- वरणगांव, नागौर, राजस्थान

माता- मोहिनी देवी

पिता- स्वर्गीय रामदेव बेनीवाल (पूर्व मुंडवा विधायक)

पत्नी- कनिका बेनीवाल

पुत्र- आशुतोष बेनीवाल

पुत्री- दीया बेनीवाल

ससुराल- सरदारपुरा (श्रीगंगानगर)

ससुर- कृष्ण गोदारा

ननिहाल- शीलगांव, मुंडवा, नागौर

भाई- नारायण बेनीवाल (वर्तमान खींवसर विधायक )

बहिन- 3

शिक्षा- LLB, स्तनाकोत्तर

हनुमान बेनीवाल की कुल संपत्ति का विवरण

नागौर सांसद तथा राजस्थान के क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के पास कुल संपत्ति 33 लाख 84 हजार है। यह सारी संपत्ति हनुमान बेनीवाल ने अपने राजनीतिक जीवन तथा पैतृक व्यवसाय कृषि से प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त हनुमान बेनीवाल की संपत्ति किसी अन्य उत्तरदायी के पास भी नहीं है। सांसद बेनीवाल खुद अपनी संपत्ति के उत्तरदायी है।

हनुमान बेनीवाल की अचल संपत्ति का विवरण

सांसद हनुमान बेनीवाल सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले व्यक्ति है अब तक तो कहीं से भी ऐसा कोई स्त्रोत नहीं मिल रहा है कि जिससे ज्ञात हो सके कि उनके पास कोई अचल संपत्ति है या नहीं। इसलिए फिलहाल हम यह कह सकते हैं कि सांसद बेनीवाल के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

हनुमान बेनीवाल के वाहनों का विवरण

हनुमान बेनीवाल के पास एकमात्र फॉर्च्यूनर गाड़ी है जिसे सांसद बेनीवाल ने 2013 विधानसभा चुनाव से पहले खरीदा था।

2013 से लेकर अबतक सांसद बेनीवाल फॉर्च्यूनर से ही सफर करते हैं। फॉर्च्यूनर सांसद बेनीवाल की सबसे पसंदीदा गाड़ी है। बेनीवाल ने अपनी फॉर्च्यूनर के आगे जगदंबा लिखा रखा है।

हनुमान बेनीवाल पहली बार विधायक कब बने ?

हनुमान बेनीवाल2008 में पहली बार भाजपा से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे।

हनुमान बेनीवाल पहली बार सांसद कब बने ?

हनुमान बेनीवाल 2019 में NDA (RLP+BJP) सहयोग से सांसद बनकर संसद भवन पहुंचे थे।

हनुमान बेनीवाल अब तक कितनी बार विधायक बन चुके हैं ?

हनुमान बेनीवाल अब तक तीन बार विधायक बन चुके हैं हनुमान बेनीवाल पहली बार विधायक 2008 में बने थे इसके बाद 2013 में भी बेनीवाल विधायक बने थे तथा 2018 में भी बेनीवाल विधायक बने थे।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...