गुड्डी नाम का मतलब क्या होता है , Guddi Naam Ki Rashi
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गुड्डी नाम का मतलब क्या होता है , Guddi Naam Ki Rashi तथा गुड्डी नाम के लिए शुभ अंक क्या होता है और गुड्डी नाम के लिए शुभ दिन कौन सा होता है।
गुड्डी नाम का मतलब क्या होता है , Guddi Naam Ki Rashi
ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से गुड्डी नाम को बहुत ही सुंदर और अच्छा माना जाता है इस नाम का शाब्दिक मतलब यानी कि अर्थ होता है पतंग। जो कि भगवान सूर्य देव का पर्याय भी होता है।
ज्योतिष शास्त्र के आधार पर गुड्डी नाम का मतलब पतंग होता है जो की एक चंचल प्रवृत्ति का नाम होता है इस नाम की लड़कियां पढ़ने लिखने के मामले में बहुत तेज होती है और घर का हर कामकाज करना इस नाम की लड़कियां अच्छी तरह से जानती है।
यह भी जानें किस नाम की लड़कियां सच्चा प्यार करती है ?
गुड्डी नाम की राशि कुंभ होती है जिसका स्वामी भगवान शिव, भगवान हनुमान तथा भगवान शनि देव को माना जाता है यदि इस राशि की लड़कियां भगवान शिव, भगवान हनुमान तथा भगवान शनि देव की आराधना करती है तो उनको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
गुड्डी नाम का शुभ अंक 8, 9 तथा 11 होता है इस शुभ अंक को ध्यान में रखकर यदि इस नाम की लड़कियां कोई भी कार्य करती है तो उनको सफलता अवश्य मिलती है और कार्य में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं भी दूर होती है।
यह भी जानें किस नाम के लड़के सच्चा प्यार करते हैं ?
गुड्डी नाम की लड़कियों के लिए यदि शुभ दिन की बात करें तो उनके लिए शनिवार तथा मंगलवार और सोमवार का दिन शुभ होता है इस वार को इनके सभी कार्य सफल होते हैं और इस बार को इनका कोई भी लाभ अवश्य प्राप्त होता है।