घर में पूजा घर, बैडरूम, डायनिंग रूम तथा किचन किस दिशा में होनी चाहिए
घर में पूजा घर, बैडरूम, डायनिंग रूम तथा किचन किस दिशा में होनी चाहिए , घर में पूजा मंदिर/घर किस दिशा में होना चाहिए , घर में बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए , घर में डायनिंग रूम किस दिशा में होना चाहिए , घर में किचन किस दिशा में होना चाहिए , घर में रसोई किस दिशा में होना चाहिए , घर में स्टोर रूम किस दिशा में होना चाहिए , ghar mein puja Ghar kis Disha mein hona chahie , ghar mein bedroom kis Disha mein hona chahie , dining room kis Disha mein hona chahie , ghar mein kitchen kis Disha mein hona chahie , ghar mein rasoi Ghar kis Disha mein hona chahie
वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी घर का निर्माण करते समय उसमें कहां और क्या सही दिशा में स्थापित करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है, जानिए हमारे इस आर्टिकल में।
घर में पूजा/मंदिर घर किस दिशा में होना चाहिए
हमेशा नए घर का निर्माण करते समय ध्यान में रखना चाहिए कि अपने नए घर में पूजा घर उत्तर पूर्व दिशा में ही बनाया जाना चाहिए क्योंकि इस दिशा में पूजा मंदिर/घर बनाने से घर में सुख समृद्धि कायम रहती है।
घर में बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए
घर बनाते समय हम वास्तु शास्त्र के अनुसार सभी नियमों का ध्यान रखते हैं इसलिए घर बनाते समय ध्यान रहे कि आपके बेडरूम की दिशा हमेशा दक्षिण होनी चाहिए।
घर में डायनिंग रूम किस दिशा में होना चाहिए
घर में डायनिंग रूम पश्चिम दिशा में होना चाहिए क्योंकि वास्तु के अनुसार डायनिंग रूम के निर्माण के लिए पश्चिम दिशा ही श्रेष्ठ है।
घर में किचन/रसोईघर किस दिशा में होना चाहिए
घर में किचन / रसोईघर दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए। इस दिशा को रसोईघर निर्माण के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार सही माना गया है।
घर में स्टोर रूम किस दिशा में होना चाहिए
घर में स्टोर रूम वास्तु के अनुसार दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
किस दिशा में घर बनाना शुभ होता है
गोमुखी दिशा में घर बनाना शुभ तथा श्रेष्ठ होता है।
जानिए साल 2023 में नया घर खरीदने का शुभ मुहूर्त
Disclaimer: घर बनाते समय विभिन्न दिशाओं में कहां तथा किस दिशा में क्या बनाना चाहिए से संबंधित यह जानकारी हमारे द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त करके दी गई है यदि इसमें किसी प्रकार की कोई खामी होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जिम्मेदार नहीं है।