गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करें ( Gadi Ke Number Se Name Kaise Pata Kare )
कभी-कभार सड़क हादसा होने पर हमारे दिमाग में ख्याल आता है कि गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करें ( Gadi Ke Number Se Name Kaise Pata Kare ) यदि हम हादसे के दौरान गाड़ी के नंबर नोट भी कर लेते हैं तो क्या-क्या कर सकते हैं?
आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि यदि आपके पास किसी गाड़ी का नंबर है और आप उस नंबर से क्या क्या कर सकते हैं और क्या-क्या जान सकते हैं?
आप किसी भी गाड़ी मोटरसाइकिल या कार के नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम तो था वो गाड़ी कहां पर रजिस्टर्ड है उस गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस और फाइनेंस की डिटेल आप 1 मिनट में घर बैठे आप अपने फोन पर भी आराम से मंगवा सकते हैं।
इसके लिए भारत सरकार ने एक नंबर जारी कर रखा है जो नंबर है 7738299899 आपको इस नंबर पर केवल एक बार मैसेज करना होगा। आप इस नंबर पर मैसेज हमारे द्वारा बताए गए तरीके से करें
मैसेज करने का तरीका-
आप सबसे पहले अपने फोन में मैसेंजिंग ऐप खोलें जिस को मैसेज भेजते हैं वहां पर लिखें 7738299899 और Text में लिखें VAHANDL ये लिखने के बाद गाड़ी का नंबर लिखें गाड़ी नंबर दर्ज करते समय उनके मध्य में कोई भी स्पेस नहीं रखें।
इसके बाद मैसेज को इस नंबर पर भेज दीजिए। मैसेज भेजने के लगभग 30 सेकंड बाद आपको रिप्लाई में एक मैसेज आएगा जिसमें गाड़ी के नंबर मालिक का नाम तथा गाड़ी कहां पर रजिस्टर्ड है। उस गाड़ी की आरसी की एक्सपायरी डेट क्या है?
गाड़ी का इंश्योरेंस कब खत्म होगा और गाड़ी का इंश्योरेंस किस कंपनी ने कर रखा है यह सारी जानकारी मात्र आपको 1 मिनट में मैसेज भेजने के बाद त्वरित प्रभाव से मिल जाएगी इस जानकारी से आप दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर सकते हैं अन्यथा किसी भी गाड़ी की संपूर्ण जानकारी आप गाड़ी नंबर से इस नंबर पर मैसेज करके प्राप्त कर सकते हैं।