दरवाजा लगाने का शुभ मुहूर्त 2024
दरवाजा लगाने का शुभ मुहूर्त 2024 , दरवाजा लगाने की शुभ तिथि , दरवाजा लगाने का शुभ नक्षत्र , दरवाजा लगाने का शुभ दिन , दरवाजा लगाने का शुभ समय , किस रंग का दरवाजा शुभ होता है।
दरवाजा लगाने का शुभ मुहूर्त 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार दरवाजा लगाने का शुभ मुहूर्त चैत्र मास , फाल्गुन मास , आषाढ़ मास तथा जेष्ठ मास में रहेगा। इन मासों में दरवाजा लगाना वास्तु शास्त्र की दृष्टि से उत्तम रहेगा।
दरवाजा लगाने की शुभ तिथि
हिंदू पंचांग के शुक्ल पक्ष की सप्तमी, अष्टमी तथा नवमी तिथि दरवाजा लगाने के लिए शुभ रहेगी जबकि हिंदू पंचांग के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी, पंचमी तथा एकादशी तिथि दरवाजा लगाने के लिए शुभ रहेगी।
दरवाजा लगाने का शुभ नक्षत्र
दरवाजा लगाने के लिए अनुराधा तथा रेवती नक्षत्र सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र है इसके अलावा पुष्य तथा पुनर्वसु नक्षत्र भी दरवाजा लगाने की दृष्टि से शुभ है।
दरवाजा लगाने का शुभ दिन
वास्तु शास्त्र में दरवाजा लगाने के लिए शुभ दिन बुधवार के दिन को माना जाता है लेकिन इसके अतिरिक्त भी सोमवार, गुरुवार तथा शुक्रवार का दिन दरवाजा लगाने के लिए अनुकूल रहता है।
दरवाजा लगाने का शुभ समय
वास्तु शास्त्र के अनुसार दरवाजा लगाने का शुभ समय प्रातः काल सूर्योदय होने के बाद का समय होता है यानी कि लगभग सुबह 6:00 बजे से लेकर के 8:00 बजे के मध्य का समय दरवाजा लगाने की दृष्टि से शुभ होता है।
किस रंग का दरवाजा शुभ होता है।
सफेद, गुलाबी, नीला, पीला, आसमानी आदि रंग का दरवाजा शुभ होता है। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार काले रंग का तथा लाल रंग का दरवाजा शुभ नहीं होता है।