Darvaja lagane ka shubh muhurt , दरवाजा लगाने का शुभ मुहूर्त 2023
Darvaja lagane ka shubh muhurt , दरवाजा लगाने का शुभ मुहूर्त 2023 , दरवाजा लगाने का शुभ दिन , दरवाजा लगाने का शुभ समय क्या है , नया दरवाजा किस दिन लगाना चाहिए , पल्ला , किवाड़ , दरवाजा लगाने का शुभ मुहूर्त , Darvaja lagane ka shubh muhurt , darvaja lagane ka shubh din , darvaja lagane ka shubh samay , naya darvaja kis din lagana chahie ,

अक्सर हम लोगों को चौखट लगाने का मुहूर्त तो मिल जाता है लेकिन दरवाजा लगाने का मुहूर्त नहीं मिलता है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं दरवाजा लगाने का शुभ मुहूर्त। जानिए किस तिथ को तथा किस दिन दरवाजा लगाना चाहिए।
दरवाजा किस तिथि को लगाना चाहिए
दरवाजा लगाने के लिए शुक्ल पक्ष तथा कृष्ण पक्ष की निम्न तिथियों का समय उचित रहेगा- पंचमी, सप्तमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी तथा पूर्णिमा की तिथि का दिन नया दरवाजा लगाने के लिए सही व श्रेष्ठ है।
दरवाजा लगाने के लिए शुभ नक्षत्र क्या है
नया दरवाजा लगाने के लिए शुभ नक्षत्र निम्न है- पुनर्वसु , स्वाती , श्रवण , धनिष्ठा , शतभिषा , पूर्वाभाद्रपद , उत्तराभाद्रपद , उत्तराषाढ़ा , उत्तराल्गुनी।
Shubh Vivah Muhurat 2023 : जानिए साल 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
दरवाजा लगाने का शुभ दिन कौन सा है
दरवाजा लगाने का शुभ दिन बुधवार तथा शुक्रवार का दिन है। बुधवार तथा शुक्रवार के दिन नया दरवाजा लगाना शुभ तथा श्रेष्ठ माना गया है इस दिन नया दरवाजा लगाने से घर में सुख शांति सदैव बनी रहती है।
दरवाजा लगाने का शुभ लग्न क्या है
नया दरवाजा लगाने का शुभ लग्न द्विस्वभाव लग्न है। जो मीन कन्या तथा मिथुन राशि के लिए उपयुक्त है।
दरवाजा लगाने का शुभ समय क्या है
दरवाजा हमेशा सवाई समय पर लगाया जाना चाहिए जैसे यदि आपको सुबह जल्दी दरवाजा लगाना है तो 7:15 बजे 8:15 या 9:15 बजे लगाएं। अन्यथा यदि आपको दोपहर के बाद दरवाजा लगाना है तो 3:15 बजे 4:15 या 5:15 बजे लगाइए।
जानिए साल 2023 में जमीन खरीदने का शुभ मुहूर्त और तिथि
कौन से रंग का दरवाजा शुभ होता है
वैसे दरवाजे का रंग आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं लेकिन ध्यान रहे मुख्य प्रवेश द्वार पर कोई भी विशेष चटकीले रंग का दरवाजा नहीं लगाई बल्कि सादा रंग अथवा चॉकलेटी रंग का दरवाजा लगाए।
Disclaimer : हमारे द्वारा दरवाजे लगाने का बताया गया यह मुहूर्त विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से प्राप्त किया गया है अतः यदि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह जाती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जिम्मेदार नहीं होगा।