कार खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 | Car kharidne ka Shubh muhurt
कार खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 , Car kharidne ka Shubh muhurt , कार खरीदने का शुभ दिन , कार खरीदने का शुभ नक्षत्र , कार खरीदने की शुभ तिथि , कार किस दिन खरीदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार जब भी हम कोई वाहन खरीदते हैं तो उसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी ना आए तथा वहां ठीक प्रकार से चलता रहे इसलिए हम शुभ मुहूर्त देखते हैं। हमारे इस लेख में जानिए कार खरीदने से संबंधित शुभ मुहूर्त तथा उससे जुड़ी विस्तृत जानकारी।
कार खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 | Car kharidne ka Shubh muhurt
कार की खरीदारी से संबंधित शुभ मुहूर्त निम्नानुसार रहेगा-
जनवरी- जनवरी महीने में कार खरीदने के लिए 1, 2, 3, 7, 8, 11 तथा 22 तारीख का दिन शुभ रहेगा।
फरवरी- 4, 9, 11 तथा 16 फरवरी का दिन फरवरी के महीने में कार खरीदने के लिए शुभ है।
मार्च- कार खरीदने के लिए मार्च के महीने में 2, 5, 8, 15, 19 तथा 21 तारीख का दिन शुभ रहेगा।
अप्रैल- अप्रैल महीने में केवल 20 तथा 21 अप्रैल का दिन कार खरीदने के लिए शुभ रहेगा।
मई- 1, 11, 12, 14 व 23 तारीख का दिन मई के महीने में कार खरीदने के लिए उत्तम है।
जून- जून के महीने में कार खरीदने के लिए 2, 9, 11 तथा 24 तारीख का दिन शुभ है।
जुलाई- 9, 11, 22, 23 तथा 25 तारीख का दिन जुलाई के महीने में कार खरीदने के लिए शुभ तथा श्रेष्ठ रहेगा।
अगस्त- इस महीने में कार खरीदने के लिए 1, 2, 3, 4, 22, 23, 24 तथा 26 तारीख का दिन शुभ रहेगा।
यह भी पढ़ें वाहन बेचने का शुभ मुहूर्त 2023 | Vahan Bechne Ka Shubh Muhurt
सितंबर- सितंबर माह में कार खरीदने के लिए 2, 10, 18 तथा 26 तारीख का दिन शुभ रहेगा।
अक्टूबर- 15, 21, 22, 23 तारीख का दिन अक्टूबर के महीने में कार की खरीद के लिए शुभ है।
नवंबर- 6, 11, 17, 22 तथा 23 तारीख का दिन नवंबर के महीने में कार खरीदने के लिए शुभ तथा श्रेष्ठ है।
दिसंबर- दिसंबर के महीने में 1, 9, 17 तथा 25 तारीख का दिन कार खरीदने के लिए शुभ है।
कार खरीदने की शुभ तिथि 2023
कार खरीदने के लिए हिंदू माह के अनुसार शुक्ल पक्ष की पंचमी, अष्टमी तथा नवमी तिथि शुभ है जबकि कृष्ण पक्ष की तृतीया, चतुर्थी, षष्टि, एकादशी, द्वादशी तथा चतुर्दशी तिथि शुभ है।
कार खरीदने का शुभ नक्षत्र 2023
वर्ष 2023 में कार खरीदने के लिए अनुराधा नक्षत्र, रेवती नक्षत्र तथा धनिष्ठा नक्षत्र शुभ नक्षत्र माने गए हैं इन नक्षत्रों के दौरान कार खरीदने से कार में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं आती है।
यह भी पढ़ें ट्रैक्टर खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 , वाहन खरीदने का मुहूर्त
कार खरीदने का शुभ दिन 2023
वास्तु शास्त्र के अनुसार कार खरीदने के लिए सबसे अच्छा दिन बुधवार तथा सोमवार का दिन माना जाता है इस दिन कार खरीदने के बाद भगवान गणेश तथा महादेव की पूजा करने से वाहन को कभी भी टकराने जैसी संभावनाएं उत्पन्न नहीं होती है।
Disclaimer – Gaanv Khabar टीम द्वारा लिखी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों तथा माध्यमों से प्राप्त की गई है , कृपया उपयोग में लेने से पहले अपने स्तर पर जांच जरूर कर लें, किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए हमारी टीम जिम्मेदार नहीं होगी।