बोरिंग करवाने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024
बोरिंग करवाने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024 , बोरिंग करवाने का शुभ दिन , बोरिंग करवाने का शुभ नक्षत्र , बोरिंग करवाने की सही दिशा , बोरिंग करवाने की शुभ तिथि।
बोरिंग करवाने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024
बोरिंग तथा नलकूप करवाने के लिए वर्ष 2024 के फरवरी महीने में निम्न तारीखों को शुभ मुहूर्त रहेगा-
2 तारीख शुक्रवार (माघ कृष्ण सप्तमी) के दिन बोरिंग करवाने के लिए शुभ मुहूर्त है। क्योंकि इस दिन ब्रज महोत्सव का प्रारंभ भी होगा।
6 तारीख मंगलवार (माघ कृष्ण एकादशी) के दिन भी बोरिंग करवाने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। क्योंकि इस दिन षट्तिला एकादशी भी है।
8 तारीख गुरुवार (माघ कृष्ण त्रयोदशी) के दिन भी बोरिंग करवाने के लिए फरवरी के महीने में शुभ मुहूर्त रहेगा।
12 तारीख सोमवार (माघ शुक्ल तृतीया) के दिन भी बोरिंग करवाने के लिए फरवरी के महीने में शुभ मुहूर्त रहेगा।
18 तारीख रविवार (माघ शुक्ल नवमी) के दिन बोरिंग करवाने के लिए शुभ मुहूर्त है। क्योंकि इस दिन रोहिणी व्रत है और इस दौरान बोरिंग करवाना शुभ होता है।
23 तारीख शुक्रवार (माघ शुक्ल चतुर्दशी) के दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बोरिंग करवाने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
बोरिंग करवाने का शुभ दिन
फरवरी महीने में बोरिंग करवाने के लिए रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार का दिन शुभ दिन रहेगा।
बोरिंग करवाने का शुभ नक्षत्र
बोरिंग करवाने के लिए फरवरी 2024 में स्वाती , धनिष्ठा उत्तराषाढा , रेवती , भरणी तथा कृतिका नक्षत्र शुभ नक्षत्र रहेंगे।
बोरिंग करवाने की सही दिशा
हिंदू पंचांग कालदर्शक के अनुसार बोरिंग करवाने के लिए उत्तर तथा पूर्व दिशा के मध्य का स्थान शुभ रहता है।
बोरिंग करवाने की शुभ तिथि
माघ कृष्ण सप्तमी , माघ कृष्ण एकादशी , माघ कृष्ण त्रयोदशी , माघ शुक्ल तृतीया , माघ शुक्ल नवमी तथा माघ शुक्ल चतुर्दशी तिथि शुभ तिथि रहेगी।