महिपाल महला का संपूर्ण जीवन परिचय: Biography of mahipal mahla

Date:

Share post:

महिपाल महला का संपूर्ण जीवन परिचय: Biography of mahipal mahla

जानिए शेर ए शेखावटी के नाम से मशहूर महिपाल महला का संपूर्ण जीवन परिचय: Biography of mahipal mahla

महिपाल महला का जीवन परिचय

भले ही राजनीति की बिसात महिपाल महला को अपने घराने में सीखने को मिली हो। लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत की बदौलत खूब तारीफें बटोरी है और युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

महिपाल महला का जन्म 16 अगस्त 1988 को राजस्थान के सीकर जिले के अलफसर गांव में हुआ।

महिपाल महला अपने पिता (स्वर्गीय सुभाष महला) के जेष्ठ पुत्र है तथा इनके छोटे भाई का नाम राहुल महला है। महिपाल महला के पुत्र का नाम मानवेश है तथा पुत्री का नाम कृषका है। तथा महिपाल महला की पत्नी शिवानी सरकारी शिक्षिका है।

महिपाल महला का संपूर्ण जीवन परिचय: Biography of mahipal mahla
महिपाल महला का संपूर्ण जीवन परिचय: Biography of mahipal mahla

महिपाल महला ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गांव अलफसर, लक्ष्मणगढ़ तथा नवलगढ़ में की और कॉलेज की शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय में की।

महिपाल महला को किताबें पढ़ना, गरीबों की मदद करना तथा अपने परिवार के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है।

महिपाल महला ने राजस्थान विश्वविद्यालय से 22 वर्ष की उम्र में छात्र राजनीति की शुरुआत की और SFI से चुनाव लड़ा। तब से लेकर अब तक महिपाल महला सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने हुए हैं।

छात्र राजनीति से निकलकर महिपाल महला मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा की मुहिम से जुड़े जहां उन्होंने मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा के संयोजक जयवीर गोदारा के साथ मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया।

महला इसके बाद अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर खेलों तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहे। तथा आमजन के बीच सक्रिय रहे।

वर्ष 2018 में महिपाल महिला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े तथा प्रवक्ता के रूप में 3 साल पार्टी को दिए।

और महिपाल महला युवा बेरोजगारों के हितों के लिए सड़कों पर आंदोलन भी करते रहे। कभी यह हुआ ही नहीं कि राजस्थान या शेखावटी में किसी के साथ गलत हुआ हो और महिपाल महला साथ खड़े नहीं रहे।

वर्तमान में महिपाल महला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं और अपने खुद के गैर राजनीतिक संगठन जनतांत्रिक युवा मोर्चे के लिए कार्य कर रहे हैं।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...