बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त 2024
बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त 2024 , कार खरीदने का शुभ मुहूर्त , बाइक खरीदने का शुभ मुहूर्त , बाइक/कार खरीदने का शुभ दिन , बाइक/कार खरीदने का शुभ नक्षत्र , बाइक/कार खरीदने की शुभ तिथि।
बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त 2024
सनातन धर्म में जब कभी भी दो पहिया तथा चौपहिया वाहन खरीदा जाता है तो उससे पूर्व हिंदू पंचांग के अनुसार उसका शुभ मुहूर्त अवश्य देखा जाता है। इसलिए हम आपको बताएंगे बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त 2024
बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त 2024
चैत्र- हिंदू पंचांग के इस महीने में कार तथा बाइक खरीदने के लिए कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि शुभ रहेगी जबकि शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शुभ है।
वैशाख- इस माह में हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि कार तथा बाइक खरीदने के लिए शुभ है जबकि शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि शुभ है।
ज्येष्ठ- इस मास में कार तथा बाइक खरीदने के लिए कृष्ण पक्ष की द्वितीया तथा तृतीया तिथि शुभ है जबकि शुक्ल पक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि शुभ है।
आषाढ़- कोई भी वाहन खरीदने के लिए आषाढ़ का महीना सर्वोत्तम होता है इस महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि वाहन खरीदने के लिए शुभ होती है जबकि शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शुभ होती है।
श्रावण- हिंदू पंचांग के अनुसार इस महीने में कार तथा बाइक खरीदने के लिए शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि शुभ है जबकि कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि शुभ है।
भाद्रपद- यह संपूर्ण महीना वाहन खरीदने की दृष्टि से शुभ रहेगा इस महीने में कभी भी कार तथा बाइक हिंदू पंचांग के अनुसार खरीदी जा सकती है।
फाल्गुन- इस महीने में हिंदू पंचांग के अनुसार कार तथा बाइक खरीदने के लिए कृष्ण पक्ष की द्वितीया , तृतीया तथा चतुर्थी तिथि शुभ रहेगी जबकि शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शुभ है।
माघ- इस महीने में कार तथा बाइक खरीदने के लिए केवल कृष्ण पक्ष की प्रथमा और अष्टमी तिथि शुभ रहेगी।
पौष- हिंदू पंचांग के अनुसार इस महीने में कार तथा बाइक खरीदने के लिए केवल कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि शुभ रहेगी।
कार्तिक– इस माह में कार तथा बाइक खरीदने के लिए कृष्ण पक्ष की प्रथमा तिथि शुभ रहेगी जबकि शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शुभ रहेगी।
मार्गशीर्ष- हिंदू पंचांग के इस माह में कार तथा बाइक खरीदने के लिए कृष्ण पक्ष की पंचमी तथा सप्तमी तिथि शुभ है जबकि शुक्ल पक्ष की केवल एकादशी तिथि शुभ है।
बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त 2024
बाइक/कार खरीदने का शुभ दिन
बाइक तथा कार खरीदने के लिए हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार का दिन सबसे शुभ दिन होता है।
बाइक/कार खरीदने का शुभ नक्षत्र
हिंदू पंचांग के अनुसार बाइक तथा कार खरीदने के लिए धनिष्ठा नक्षत्र सबसे उत्तम होता है।
बाइक/कार खरीदने की शुभ तिथि
हिंदू पंचांग के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ होती है जबकि कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि शुभ होती है।