बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त जनवरी 2024
बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त जनवरी 2024 , बाइक/कार खरीदने की शुभ तिथि , बाइक/कार खरीदने का शुभ दिन , बाइक/कार खरीदने का शुभ समय , बाइक/कार खरीदने का शुभ नक्षत्र।
बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त जनवरी 2024
बाइक तथा कार खरीदने के लिए वर्ष 2024 के जनवरी महीने में शुभ मुहूर्त निम्न तारीखों को रहेगा-
5 तारीख के दिन भी जनवरी के महीने में बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त है। इस दिन दोपहर 2:00 बजे से लेकर के 6:00 तक का समय शुभ रहेगा।
बाइक तथा कार खरीदने के लिए जनवरी के महीने में 6 तारीख के दिन भी शुभ मुहूर्त है। इस दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए दोपहर 11:00 बजे से लेकर के 2:00 बजे तक का समय शुभ रहेगा।
12 तारीख के दिन जनवरी के महीने में कार तथा बाइक खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। इस दिन शाम को 3:00 बजे से लेकर के 7:00 बजे तक का समय शुभ रहेगा।
बाइक/कार खरीदने के लिए 13 तारीख के दिन भी जनवरी के महीने में शुभ मुहूर्त है। इस दिन शुभ समय सुबह 7:00 बजे से लेकर के 9:00 बजे तक रहेगा।
21 तारीख का दिन भी जनवरी के महीने में वाहन खरीदने के लिए शुभ रहेगा। इस दिन दोपहर 1:00 बजे से लेकर के 4:00 बजे तक का समय शुभ रहेगा।
बाइक/कार खरीदने की शुभ तिथि
बाइक/कार खरीदने के लिए हिंदू माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी, सप्तमी तथा दशमी तिथि शुभ रहेगी जबकि शुक्ल पक्ष की नवमी , एकादशी तथा द्वादशी तिथि शुभ रहेगी।
बाइक/कार खरीदने का शुभ दिन
बाइक/कार खरीदने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार तथा बुधवार का दिन शुभ दिन होता है।
बाइक/कार खरीदने का शुभ समय
बाइक/कार खरीदने का मुहूर्त ब्रह्म काल तथा उषा काल का समय होता है।
बाइक/कार खरीदने का शुभ नक्षत्र
वर्ष 2024 की जनवरी महीने में बाइक तथा कर खरीदने के लिए अनुराधा और रेवती नक्षत्र शुभ रहेगा।