बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024
बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024 , वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024 , बाइक/कार खरीदने का शुभ दिन , बाइक/कार खरीदने का शुभ नक्षत्र , बाइक/कार खरीदने की शुभ तिथि।
बाइक/कार खरीदने का शुभ मुहूर्त फरवरी 2024
वर्ष 2024 के फरवरी महीने में बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त निम्नानुसार रहेगा-
1 फरवरी गुरुवार (माघ कृष्ण षष्ठी) के दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
2 फरवरी शुक्रवार (माघ कृष्ण सप्तमी) के दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से शुभ मुहूर्त रहेगा।
10 फरवरी शनिवार (माघ शुक्ल प्रतिपदा) के दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
14 फरवरी बुधवार (माघ शुक्ल पंचमी) के दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
15 फरवरी गुरुवार (माघ शुक्ल षष्ठी) के दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
19 फरवरी सोमवार (माघ शुक्ल दशमी) के दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त है।
21 फरवरी बुधवार (माघ शुक्ल द्वादशी) के दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त है।
22 फरवरी गुरुवार (माघ शुक्ल त्रयोदशी) के दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त है।
29 फरवरी गुरुवार (फाल्गुन कृष्ण पंचमी) के दिन बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त है।
बाइक/कार खरीदने का शुभ दिन
सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा शनिवार के दिन हिंदू पंचांग के अनुसार फरवरी के महीने में बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ दिन रहेंगे।
बाइक/कार खरीदने का शुभ नक्षत्र
उत्तराषाढा, श्रवण, पूर्वाभाद्रपद तथा अनुराधा नक्षत्र फरवरी के महीने में बाइक तथा कार खरीदने के लिए शुभ नक्षत्र रहेंगे।
बाइक/कार खरीदने की शुभ तिथि
माघ कृष्ण षष्ठी , माघ कृष्ण सप्तमी , माघ शुक्ल प्रतिपदा , माघ शुक्ल पंचमी , माघ शुक्ल षष्ठी , माघ शुक्ल दशमी , माघ शुक्ल द्वादशी , माघ शुक्ल त्रयोदशी तथा फाल्गुन कृष्ण पंचमी तिथि हिंदू पंचांग के अनुसार बाइक तथा कार खरीदने के लिए फरवरी के महीने में शुभ तिथि रहेगी।