बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त , पूजा का समय , पूजन की विधि 2023
बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त , पूजा का समय , पूजन की विधि , बसंत पंचमी कब है , बसंत पंचमी सरस्वती पूजा का समय , बसंत पंचमी सरस्वती पूजन की विधि , basant panchmi shubh muhurt , basant panchmi kab hai , basant panchmi Saraswati puja shubh muhurt ,
बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती, भगवान कामदेव तथा देवी रिती की पूजा करना शुभ होता है इस दिन शिक्षा संबंधित कार्य आरंभ करना भी शुभ तथा श्रेष्ठ माना जाता है।
बसंत पंचमी कब है 2023
वर्ष 2023 में बसंत पंचमी (माघ शुक्ल पंचमी) 26 जनवरी गुरुवार के दिन है।
बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन की विधि
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की शुरुआत सबसे पहले माता को गंगाजल से स्नान करवाकर करें तथा मां सरस्वती के छायाचित्र प्रतिमा के समक्ष सफेद व पीले फल तथा फूल अर्पित करें। इस दिन मां सरस्वती को सफेद वस्त्र अर्पित करना चाहिए तथा सफेद मिठाइयां व खीर तथा मालपुए का भोग लगाना चाहिए।
बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का शुभ समय
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा का शुभ समय सुबह 7.15 बजे से लेकर 12.34 बजे तक रहेगा। यानी लगभग 5 घंटे का समय बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने के लिए शुभ है।
यह भी पढ़ें- लैपटॉप , कंप्यूटर खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023
बसंत पंचमी के दिन कौन से वस्त्र धारण करें
बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र धारण करना शुभ होता है क्योंकि इसी दिन से ऋतु में परिवर्तन होता है तथा सरसों के फूल खिलना भी इसी दिन से शुरू होते हैं इसलिए इस दिन पीले वस्त्र धारण करना सही माना गया है।
बसंत पंचमी के दिन क्या दान करें
बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से जुड़ी वस्तुएं दान करना चाहिए ऐसा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती है तथा घर में सुख समृद्धि का प्रसार होता है।
बसंत पंचमी के दिन किस के दर्शन शुभ होते हैं
बसंत पंचमी के दिन प्रातः काल में अपनी दोनों हथेलियों के दर्शन करना शुभ है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि मां सरस्वती हथेलियों में विराजमान होती है।
चश्मा खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023
Disclaimer: हमारे द्वारा बताया गया बसंत पंचमी का यह शुभ मुहूर्त विभिन्न माध्यमों से प्राप्त किया गया है इसलिए यदि इसमें किसी प्रकार की गलती होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जवाबदेह नहीं होगा।