बच्चे के जन्म का शुभ मुहूर्त 2024
बच्चे के जन्म का शुभ मुहूर्त 2024 , बच्चे के जन्म का शुभ दिन , बच्चे के जन्म का शुभ महीना , बच्चे के जन्म की शुभ तिथि , बच्चों के जन्म का शुभ नक्षत्र।
बच्चे के जन्म का शुभ मुहूर्त 2024
बच्चे के जन्म का शुभ मुहूर्त 2024-
चैत्र- इस महीने की कृष्ण पक्ष की प्रथमा, द्वितीया तथा चतुर्थी तिथि को बच्चे का जन्म होना शुभ माना जाता है। जबकि शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बच्चे के जन्म के लिए शुभ माना गया है।
वैशाख- इस महीने की कृष्ण पक्ष की द्वितीया, अष्टमी तथा दशमी तिथि के दिन बच्चे का जन्म होना शुभ माना जाता है जबकि इस महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को बच्चे का जन्म शुभ माना जाता है।
ज्येष्ठ- इस महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तथा पंचमी तिथि को जबकि कृष्ण पक्ष की चतुर्थी व षष्ठी तिथि को बच्चे के जन्म के लिए शुभ माना जाता है।
आषाढ़- इस महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया, चतुर्थी तथा सप्तमी तिथि को जबकि कृष्ण पक्ष की प्रथमा व अष्टमी तिथि को बच्चे का जन्म होना शुभ माना जाता है।
श्रावण- इस महीने की शुक्ल पक्ष की प्रथमा, चतुर्थी तथा एकादशी तिथि को जबकि कृष्ण पक्ष की षष्ठी व चतुर्दशी तिथि को बच्चे का जन्म होना शुभ माना जाता है।
भाद्रपद- इस माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, षष्ठी, नवमी, एकादशी, द्वादशी तथा पूर्णिमा तिथि को जबकि कृष्ण पक्ष की द्वितीय, सप्तमी, अष्टमी तथा एकादशी तिथि को बच्चे को जन्म होना शुभ माना जाता है।
आश्विन– इस माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया, सप्तमी, दशमी तथा एकादशी तिथि को जबकि कृष्ण पक्ष की द्वितीया तथा अष्टमी तिथि को बच्चे का जन्म होना शुभ माना जाता है।
कार्तिक- इस माह की शुक्ल पक्ष की प्रथमा, द्वितीया, तथा एकादशी तिथि को जबकि कृष्ण पक्ष की पंचमी, अष्टमी, द्वादशी तथा चतुर्दशी तिथि को बच्चे का जन्म होना शुभ माना जाता है।
मार्गशीर्ष- इस महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी, सप्तमी तथा नवमी तिथि को जबकि कृष्ण पक्ष की सप्तमी तथा दशमी तिथि को बच्चे का जन्म होना शुभ माना जाता है।
पौष- इस मास में अमावस्या के दिन बच्चे का जन्म होना शुभ माना जाता है।
माघ- इस माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन बच्चों का जन्म होना शुभ है।
फाल्गुन- इस माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन बच्चों का जन्म होना शुभ रहता है।
बच्चे के जन्म का शुभ मुहूर्त 2024
बच्चे के जन्म का शुभ दिन
हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार का दिन बच्चों के जन्म के लिए शुभ रहता है।
बच्चे के जन्म का शुभ महीना
हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन तथा भाद्रपद का महीना बच्चे के जन्म के लिए सर्वोत्तम महीना माना जाता है।
बच्चे के जन्म की शुभ तिथि
बच्चों के जन्म के लिए शुभ तिथि हिंदू पंचांग के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तथा नवमी होती है जबकि शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि शुभ होती है।
बच्चों के जन्म का शुभ नक्षत्र
अनुराधा तथा रेवती नक्षत्र बच्चों के जन्म के लिए शुभ नक्षत्र माना जाता है।