दांत निकलवाने/भरवाने का शुभ मुहूर्त 2024 | दांत का इलाज प्रारंभ करने का शुभ मुहूर्त कब है
दांत निकलवाने/भरवाने का शुभ मुहूर्त 2024 | दांत का इलाज प्रारंभ करने का शुभ मुहूर्त कब है , दांत का इलाज प्रारंभ करने का शुभ दिन , दांत निकलवाने का शुभ दिन , दांत निकलवाने का शुभ नक्षत्र , दांत का इलाज प्रारंभ करने का शुभ नक्षत्र।
दांत निकलवाने/भरवाने का शुभ मुहूर्त 2024 | दांत का इलाज प्रारंभ करने का शुभ मुहूर्त कब है
हिंदू पंचांग के अनुसार दांत निकलवाने तथा दांत का इलाज प्रारंभ करवाने के लिए प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को शुभ मुहूर्त होता है, जबकि शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को शुभ मुहूर्त होता है। इसलिए हमेशा जब भी अपने दांत का इलाज करवाना हो तो इन तिथियां को ध्यान में अवश्य रखना चाहिए।
दांत का इलाज प्रारंभ करने का शुभ दिन
दांत का इलाज प्रारंभ करने के लिए ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से गुरुवार का दिन सबसे शुभ दिन होता है। इस दिन जो भी जातक अपने दांत का इलाज कार्य प्रारंभ करवाता है उस जातक को कष्ट कम उत्पन्न होता है।
दांत निकलवाने का शुभ दिन
यदि किसी भी व्यक्ति का दांत किसी कारणवश खराब हो जाता है तो ऐसे व्यक्ति को अपना दांत निकलवाना हो तो दांत निकलवाने के लिए शुक्रवार का दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ दिन होता है।
दांत निकलवाने का शुभ नक्षत्र
दांत निकलवाने के लिए रोहिणी नक्षत्र को ज्योतिष शास्त्र के अंदर सबसे अच्छा नक्षत्र माना जाता है इस नक्षत्र के अनुसार जो जातक अपना दांत निकलवाता है उसके कम खर्च आता है।
दांत का इलाज प्रारंभ करने का शुभ नक्षत्र
दांत का इलाज प्रारंभ करवाने के लिए पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण नक्षत्र माना गया है इस नक्षत्र के दौरान दांत का इलाज प्रारंभ करवाना श्रेष्ठ होता है।