अग्निपथ योजना क्या है? Agneepath yojana Kya hai|2022
जानिए Agneepath yojana Kya hai संपूर्ण जानकारी।कितनी होगी इसकी सैलेरी ?
अग्निपथ योजना को सेना के जल , थल व नौ सेना में लागू किया गया है । अग्निपथ योजना भारतीय सेना की ‘टूर ऑफ ड्यूटी एंट्री स्कीम’ को दिया गया एक नया नाम है ।
बताया जा रहा है कि सेना ने इसके लिए दो साल पहले ही विचार विमर्श करना शुरू कर दिया था । इस योजना के अंतर्गत सेना में नये सैनिकों को केवल चार वर्ष के लिए रखा जाएगा ।
एवं इसके बाद इनको एक पैकेज के साथ सेना से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा जानकारी के अनुसार सेना से सेवानिवृत्त करने पर 10से 12 लाख रुपए दिए जाएंगे। लेकिन 25 फीसदी सैनिकों को परफॉर्मेंस के आधार पर निरंतर सेना में रखा जाएगा । अन्य 75 फीसदी सैनिकों को सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा ।
अग्निपथ योजना का विरोध क्यों हो रहा है ? Agneepath Yojana 2022
सैनिकों को 4 साल में से 6 महीने तक ट्रेनिंग दनी होगी यानी कि 3 वर्षों से महीने तक ड्यूटी देनी होगी।
भर्ती होने वाले युवाओं को ट्रेनिंग की जाएगी और फिर अलग-अलग फील्ड में तैनात किया जाएगा. ये स्थायी सैनिकों की नियुक्ति करने की मौजूदा प्रथा को खत्म कर देगी।
अग्निवीरों की आवेदन करने के लिए न्यूनतम 17.5 साल से अधिकतम 21 साल के बीच आयु होनी जरूरी है। आवेदन करने वाले युवा कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होने चाहिए ।
कितनी होगी सैलरी ?
अग्निपथ योजना के तहत शुरुआती वेतन 30,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. सर्विस के चौथे साल तक प्रतिमाह 40 हजार रुपये कर दिया जाएगा , सेवा निधि योजना के तहत सरकार वेतन का 30 फीसदी हिस्सा सेविंग के रूप में रख लेगा , जिसे बाद में दे दिया जाएगा ।
लेकिन सेना की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि 4 साल बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा , इसके बाद वे अपनी पूरी जिंदगी में क्या करेंगे ?
इसके बाद मुंगेर, जहानाबाद, छपरा , गोरखपुर, बुलंदशहर , सीकर , नागौर और बरेली सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं सेना की तरफ से सूचित किया गया कि अगर विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत अगर किसी पर एफआईआर दर्ज होती है तो वो सेना में अप्लाई नहीं कर सकेंगे ।