अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त 2023

Date:

Share post:

अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त 2023

वर्ष 2023 के सभी अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त के बारे में जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त 2023
अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त 2023

अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त क्या होता है

अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त के नाम से उस मुहूर्त को जाना जाता है जिस दिन कोई भी कार्य आसानी से आरंभ किया जा सकता है तथा इस दिन कार्य करने के लिए किसी भी पंडित जी की सलाह लेना भी आवश्यक नहीं होता है।

अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त 2023

जनवरी- इस महीने में 17 तारीख के दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त रहेगा।

फ़रवरी- फरवरी के महीने में 21 फरवरी को यानी फुलेरा दूज के दिन अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त है।

मार्च- मार्च के महीने में 15 , 22 तथा 30 मार्च के दिन अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त है।

अप्रैल- इस महीने में 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन तथा 29 अप्रैल को जानकी नवमी के दिन अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त है।

जून- इस महीने में 27 जून यानी कि बड़लिया नवमी के दिन तथा 29 जून यानी कि देवशयनी एकादशी के दिन अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त है।

गृह निर्माण का शुभ मुहूर्त 2023 |Griha Nirman Ka Subh Muhurt

जुलाई- जुलाई के महीने में 4 , 9 , 23 तथा 28 जुलाई के दिन अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त है।

अगस्त- इस महीने में 31 अगस्त यानी कि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन अबूझ मुहूर्त है।

सितंबर- इस महीने में 19 सितंबर यानी कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त है।

अक्टूबर- इस महीने में आश्विन शुक्ल दशमी के दिन यानी कि 24 तारीख को अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त है।

नवंबर- नवंबर के महीने में 10 नवंबर धनतेरस के दिन तथा 12 नवंबर दीपावली के दिन तथा 23 नवंबर देवउठनी एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त है।

नववधू प्रवेश का शुभ मुहूर्त 2023 | Vadhu Pravesh ka shubh muhurt

दिसंबर- इस महीने में कोई भी विशेष अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त नहीं है।

Disclaimer: उपरोक्त मुहूर्त हमारे द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त करके लिखा गया है यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती या कमी होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जिम्मेदार नहीं होगा।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...