आभूषण खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 , सोने-चांदी

Date:

Share post:

आभूषण खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023

आभूषण खरीदने का शुभ मुहूर्त , आभूषण खरीदने का शुभ दिन , आभूषण खरीदने का शुभ समय , आभूषण खरीदने का मुहूर्त , सोने चांदी के आभूषण किस दिन खरीदे, आभूषण कब खरीदे, abhushan kharidne ka shubh muhurt , abhushan kharidne ka shubh din , abhushan kharidne ka shubh samay , abhushan kharidne ka muhurt abhushan kab kharide

आभूषण खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 , सोने-चांदी
आभूषण खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 , सोने-चांदी

भारत अपनी संस्कृति के चलते समूचे विश्व में अलग पहचान रखता है और भारत में वर्षों से आभूषण पहनने की परंपरा चली आ रही है। सोने, चांदी, पीतल आदि धातुओं से आभूषणों का निर्माण होता है।

आभूषण खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023

वर्ष 2023 में आभूषण खरीदने के लिए शुभ तिथियां महिने के अनुसार निम्न है-

जनवरी- 1, 3, 4, 6, 9, 14

फरवरी- 2, 4, 5, 9, 11, 12, 19

मार्च- 7, 15, 22, 28

अप्रैल- 9, 10, 16, 18, 22

मई- 6, 7, 8, 12, 13, 17, 21

जून- 1,10, 11, 13, 15, 17, 19, 25

जुलाई- 3, 5, 6, 8, 11, 16

अगस्त- 5, 7, 8, 10, 11, 14, 26

सितंबर- 6, 14, 21, 27, 28

अक्टूबर- 5, 6, 7, 11, 12, 16, 20

नवंबर- 2, 11, 12, 14, 15, 18, 20, 29

दिसंबर-  1, 5, 9, 11, 14, 25

आभूषण पहनने का शुभ मुहूर्त 2023

आभूषण खरीदने का शुभ दिन

सोमवार- आभूषणों की खरीदारी करने के लिए सोमवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है इस दिन आभूषण की खरीदारी करने से घर में धन की वृद्धि होती है।

बुधवार- बुधवार के दिन को भी आभूषणों की खरीदारी के लिए शुभ माना गया है इस दिन चांदी से बने आभूषण खरीदने के लिए सर्वोत्तम माना गया है।

गुरुवार– इस दिन सोने चांदी के अलावा दूसरी धातुओं से बने आभूषणों को खरीदना श्रेष्ठ होता है।

आभूषण खरीदने का शुभ समय

धनिष्ठा, शतभिषा, रेवती तथा अनुराधा नक्षत्र के समय आभूषण खरीदना शुभ माना गया है ‌‌।

राजस्थानी नारी के प्रमुख आभूषण Rajasthani Nari Ke pramukh Abhushan

सोने चांदी के आभूषण किस दिन खरीदे

सोना चांदी से निर्मित खरीदने के लिए बुधवार का दिन शुभ माना गया है। इसके अतिरिक्त धनतेरस के दिन भी सोने चांदी से बने आभूषण खरीदना शुभ तथा श्रेष्ठ माना गया है।

लेकिन ध्यान रहे सोने चांदी के आभूषण खरीदने से पहले उनकी ठीक प्रकार से जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए। आईएसआई हॉलमार्क का निशान भी सोने चांदी के आभूषणों पर होना आवश्यक है।

Disclaimer: आभूषणों की खरीदारी से संबंधित यह मुहूर्त हमने विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से प्राप्त करके लिखा है यदि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar उत्तरदायी नहीं होगा।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...