सिद्धू मूसे वाला पर फायरिंग , सिद्धू मूसे वाला की मौत
इस वक्त की बड़ी खबर हम आपको बता रहे हैं पंजाब के मानसा जिले में सुप्रसिद्ध संगीतकार सिद्धू मूसे वाला की मौत गोली मारकर कर दी गई है।
कहां और कैसे हुई सिद्दू मूसे वाला की मौत?
सिद्धू मूसे वाला की मौत पंजाब के मानसा जिले में फायरिंग करने से हुई है। सिद्धू मूसे वाला की मौत के पीछे एक वजह यह भी बताई जा रही है कि कल ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसे वाला की सुरक्षा वापस लेने का निर्णय किया था।
मोबाइल खरीदने का शुभ मुहूर्त|Mobile kharidne ka shubh muhurt|2022|
जिसके बाद आज ही पंजाब के मानसा में सिद्दू मूसे वाला की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। सिद्दू मूसे वाला की मौत सैकड़ों प्रशंसकों के लिए दुखदाई है।
सिद्दू मूसे वाला की मौत ने पंजाब सरकार को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है क्योंकि पंजाब सरकार को सुरक्षा वापस लेने के तुरंत बाद ही सुप्रसिद्ध गायक कलाकार सिद्दू मूसे वाला की हत्या हो जाना पंजाब सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।
Rajsathan Ke Rang Brange Gaon राजस्थान के रंग-बिरंगे गांव
ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या सरकार सिद्दू मूसे वाला के हत्यारों को पकड़कर दंड दे पाएगी।
सिद्दू मूसे वाला की हत्या की क्या है वजह?
सिद्दू मूसे वाला की मौत की मुख्य वजह फिलहाल तो पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लेने को बताया जा रहा है क्योंकि यदि सिद्दू मूसे वाला के पास सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती तो शायद ही अपराधी इस घटना को अंजाम दे पाते।
लेकिन सिद्धूमूसेवाला को खो देना हजारों संगीत के प्रशंसकों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। सिद्दू मूसे वाला की मौत हो जाने के बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सिद्धू मूसे वाला के प्रशंसक अपनी पीड़ा जता रहे हैं।
हत्या के समय किस कार में थे सिद्दू मूसे वाला?
जिस समय सिद्दू मूसे वाला की हत्या की गई उस समय सिद्दू मूसे वाला ब्लैक कलर की थार गाड़ी में थे तथा अपराधियों ने सामने से सिद्दू मूसे वालों को गोली मारकर हत्या कर दी साथ ही मोसेवाला के साथी के भी हाथ में गोली लगी है।