” विश्नोई गैंग ” शब्द के इस्तेमाल पर भड़का विश्नोई संप्रदाय…
पिछले दिनों पंजाब में हुए सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के बाद ही मीडिया में एक शब्द प्रचलित जो है विश्नोई गैंग दरअसल में इस शब्द से विश्नोई संप्रदाय को आपत्ति है।

और लाजमी भी है क्योंकि किसी भी समाज विशेष का नाम यदि किसी अपराधी के साथ जोड़ा जाता है तो ये संपूर्ण समाज का अपमान है।
विश्नोई गैंग शब्द के इस्तेमाल पर विश्नोई समाज के युवाओं की प्रतिक्रिया
सुनो मीडिया नामक हैसटैग के माध्यम से विश्नोई संप्रदाय के युवाओं ने मीडिया को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी अपराधी के परिचय के साथ जाति विशेष का नाम जोड़ना कतई उचित नहीं है।
मीडिया अपराधी की जाति का प्रचार नहीं करें बल्कि उसके द्वारा किए गए कुकृत्य को सरकार के समक्ष रखें।
राजस्थान के आभूषण: 2022 (Rajasthan Ke Aabhooshan)
साथ ही कहा की क्या अब मीडिया का काम अपराधियों की जाति का बखान करना ही शेष रह गया है जबकि मीडिया का काम यह होना चाहिए कि अपराधियों को सलाखों तक पहुंचाएं।
किसी भी अपराधी के साथ जाति विशेष का नाम जोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विश्नोई गैंग शब्द के इस्तेमाल पर बिश्नोई समाज के युवा पुखराज की प्रतिक्रिया
विश्नोई संप्रदाय के युवा पुखराज विश्नोई ने विश्नोई गैंग शब्द को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि दिन रात विश्नोई गैंग शब्द का इस्तेमाल करने वाला मीडिया पहले एक बार विश्नोई संप्रदाय का इतिहास उठाकर पढ़ ले
विश्नोई संप्रदाय सदैव त्याग और बलिदान के लिए जाना जाता है ऐसे में विश्नोई संप्रदाय के साथ किसी अपराधी का नाम जोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दरअसल में इस मामले को लेकर विश्नोई संप्रदाय के युवाओं में काफी समय से असंतोष है और अभी असंतोष सोशल मीडिया पर आग बनकर उगल रहा है और इश्क में विश्नोई संप्रदाय के युवाओं के साथ-साथ संपूर्ण संप्रदाय के युवा भी विश्नोई संप्रदाय के साथ मजबूती से खड़े हैं।
विश्नोई गैंग शब्द का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ तो क्या करेगा विश्नोई संप्रदाय?
विश्नोई संप्रदाय के युवाओं ने साफ जाहिर कर दिया है कि यदि समय रहते मीडिया के बंधुओं ने विश्नोई गैंग शब्द का इस्तेमाल करना नहीं छोड़ा तो संपूर्ण विश्नोई संप्रदाय सभी संप्रदायों के साथ सड़कों पर उतरेगा और मीडिया के संस्थानों का घेराव करेगा।
Rajsathan Ke Rang Brange Gaon राजस्थान के रंग-बिरंगे गांव
साथ ही विश्नोई संप्रदाय के युवाओं ने कहा कि अभी सोशल मीडिया पर की गई बुलंद आवाज को मीडिया के बिंद चेतावनी समझे और समय रहते ही इस अपमान के लिए संपूर्ण विश्नोई संप्रदाय से माफी मांगे।