राजस्थान के प्रमुख पर्यटन सर्किट

Date:

Share post:

राजस्थान के प्रमुख पर्यटन सर्किट

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे राजस्थान के प्रमुख पर्यटन सर्किट के बारे में संपूर्ण जानकारी।

प्रमुख पर्यटन सर्किट-

1. मरू पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत राज्य के 4 जिले शामिल है जो निम्न है- जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर।

2. ढूंढ हॉट पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत जयपुर, आमेर, सामोद, आभानेरी (दौसा) आदि स्थान शामिल है।

3. मेरवाड़ा पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत पुष्कर (अजमेर) मेड़ता (नागौर) आदि स्थान शामिल है।

4. मेवात पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत भी राज्य के 4 जिले शामिल है जो निम्न है- अलवर, भरतपुर, रणथंबोर (सवाई माधोपुर ), टोंक।

5. रणकपुर पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत माउंट आबू, जालौर, रणकपुर आदि स्थान शामिल है।

6. हाड़ौती पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत कोटा बूंदी तथा झालावाड़ जिला शामिल है।

7. वागड़ पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत राज्य के 2 जिले शामिल है जो निम्न है- डूंगरपुर, बांसवाड़ा।

8. मेवाड़ पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत उदयपुर, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, कुंभलगढ़, नाथद्वारा, जयसमंद आदि स्थान शामिल है।

9. शेखावाटी पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत सीकर, चूरू, झुंझुनू, जिला शामिल है।

10. राजधानी पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत सिलीसेढ़-सरिस्का (अलवर) बालेडी़-धौलपुर आदि स्थान शामिल है। ये राज्य का नवीनतम पर्यटन सर्किट है।

देवस्थान विभाग के धार्मिक पर्यटन सर्किट-

1. कृष्णा धार्मिक पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट को राज्य सरकार ने 2016-17 के बजट में मंजूरी दी थी। वर्तमान में इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत 6 स्थान शामिल है जो निम्न है-
गोविंद देवजी का मंदिर-जयपुर
खाटू श्याम जी का मंदिर- सीकर
श्रीनाथ जी का मंदिर- नाथद्वारा
गलता जी मंदिर- जयपुर
चरण मंदिर- जयपुर
कनक वृंदावन मंदिर- जयपुर

2. मेवाड़-वागड़ धार्मिक पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत उदयपुर, डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा जिला शामिल है।

3. बुद्धा धार्मिक पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत बैराठ-जयपुर तथा कोलवी की गुफा झालावाड़ को शामिल किया गया है।

Note- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...