राजस्थान के प्रमुख पर्यटन सर्किट
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे राजस्थान के प्रमुख पर्यटन सर्किट के बारे में संपूर्ण जानकारी।
प्रमुख पर्यटन सर्किट-
1. मरू पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत राज्य के 4 जिले शामिल है जो निम्न है- जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर।
2. ढूंढ हॉट पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत जयपुर, आमेर, सामोद, आभानेरी (दौसा) आदि स्थान शामिल है।
3. मेरवाड़ा पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत पुष्कर (अजमेर) मेड़ता (नागौर) आदि स्थान शामिल है।
4. मेवात पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत भी राज्य के 4 जिले शामिल है जो निम्न है- अलवर, भरतपुर, रणथंबोर (सवाई माधोपुर ), टोंक।
5. रणकपुर पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत माउंट आबू, जालौर, रणकपुर आदि स्थान शामिल है।
6. हाड़ौती पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत कोटा बूंदी तथा झालावाड़ जिला शामिल है।
7. वागड़ पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत राज्य के 2 जिले शामिल है जो निम्न है- डूंगरपुर, बांसवाड़ा।
8. मेवाड़ पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत उदयपुर, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, कुंभलगढ़, नाथद्वारा, जयसमंद आदि स्थान शामिल है।
9. शेखावाटी पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत सीकर, चूरू, झुंझुनू, जिला शामिल है।
10. राजधानी पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत सिलीसेढ़-सरिस्का (अलवर) बालेडी़-धौलपुर आदि स्थान शामिल है। ये राज्य का नवीनतम पर्यटन सर्किट है।
देवस्थान विभाग के धार्मिक पर्यटन सर्किट-
1. कृष्णा धार्मिक पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट को राज्य सरकार ने 2016-17 के बजट में मंजूरी दी थी। वर्तमान में इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत 6 स्थान शामिल है जो निम्न है-
गोविंद देवजी का मंदिर-जयपुर
खाटू श्याम जी का मंदिर- सीकर
श्रीनाथ जी का मंदिर- नाथद्वारा
गलता जी मंदिर- जयपुर
चरण मंदिर- जयपुर
कनक वृंदावन मंदिर- जयपुर
2. मेवाड़-वागड़ धार्मिक पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत उदयपुर, डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा जिला शामिल है।
3. बुद्धा धार्मिक पर्यटन सर्किट- इस पर्यटन सर्किट के अंतर्गत बैराठ-जयपुर तथा कोलवी की गुफा झालावाड़ को शामिल किया गया है।
Note- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है।