भारत की सबसे लंबी दीवार: The Great Wall of India

Date:

Share post:

भारत की सबसे लंबी दीवार: The Great Wall of India

भारत की सबसे लंबी दीवार: The Great Wall of India कुंभलगढ़ दुर्ग की दीवार है यह दुर्ग राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित है।

भारत की सबसे लंबी दीवार का निर्माण

कुंभलगढ़ दुर्ग की दीवार भारत की सबसे लंबी दीवार है जिसका निर्माण मेवाड़ के महाराणा कुंभा ने देसी-विदेशी आक्रांताओं से सफलतापूर्वक मुकाबला करने के उद्देश्य से सन 1458 से1460 के मध्य करवाया था।

भारत की सबसे लंबी दीवार: The Great Wall of India
भारत की सबसे लंबी दीवार: The Great Wall of India

तथा कुंभलगढ़ के किले का निर्माण भी महाराणा कुंभा ने ही करवाया था। इस किले के ऊपरी भाग पर कटार गढ़ नामक एक विशाल महल बना हुआ है। जिसे मेवाड़ की आंख कहा जाता है और इसी मेवाड़ की आंख से कुंभा संपूर्ण मेवाड़ के निगरानी करता था।

पहाड़ी पर बने कुंभलगढ़ दुर्ग की यह दीवार समतल नहीं बल्कि घुमावदार है। इस दीवार पर खड़े होकर महाराणा कुंभा अनेक गांवों की निगरानी करते थे।

कुंभलगढ़ दुर्ग की दीवार को अधिक ऊंचाई से देखने पर यह दीवार संपूर्ण दुर्ग को अपने भीतर समेटे हुए नजर आती है।

संपूर्ण कुंभलगढ़ दुर्ग इस दीवार के मध्य में बना हुआ है तथा दुर्ग के चारों ओर यह विशाल दीवार दुर्ग को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करती है। प्राचीन काल में सैनिक इस दीवार पर खड़े होकर दूसरी सेना की निगरानी करते थे।

प्राचीन समय में अत्याधुनिक संसाधनों का अभाव होने के बावजूद इतनी विशाल दीवार का निर्माण करवाना वाकई ही संघर्ष पूर्ण कार्य था।

किंतु महाराणा कुंभा की दूरगामी सोचने भारत को सबसे बड़ी और सबसे लंबी तथा विशाल दीवार प्रदान की।

 

भारत की सबसे लंबी दीवार की खासियत

  • चीन की दीवार के बाद कुंभलगढ़ दुर्ग की ये दीवार दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार है।
  • जिसकी कुल लंबाई 36 वर्ग किलोमीटर है।
  • ऐसा कहा जाता है कि कुंभा के कार्यकाल के दौरान इस दीवार पर एक साथ 8 घोड़े दौड़ते थे।
  • ऐसा कहा जाता है कि महाराणा कुंभा स्वयं इस दीवार पर खड़े होकर विदेशी सेना की निगरानी किया करते थे।
  • कुंभलगढ़ दुर्ग की विशाल दीवार को बनाने में लगभग 3 वर्ष से अधिक का समय लगा था।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...