भाजपा के नेताओं ने भीतरीघात से चुनाव हराया
राजस्थान में 25 में से 11लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद शनिवार को प्रदेश कार्यालय में इस पर मंथन किया गया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सीटों के प्रभारी व सह प्रभारी व लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे सहित कई नेता मौजूद थे।
फीडबैक में सामने आया कि कांग्रेस की आरक्षण समाप्त करने एवं किसान आंदोलन के दुष्प्रचार करने के कारण भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हुआ है।
इसके साथ ही फीडबैक के आधार पर बताया गया कि कुछ लोकसभा सीटों पर पार्टी में भीतरीघात हुआ हैं, बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने प्रत्याशियों को सहयोग नहीं किया था।
कई विधानसभा सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ गई, इस दौरान शनिवार को चूरू, नागौर, दौसा, झुंझुनू, बाड़मेर, टोक सवाई माधोपुर, सीकर लोक सभा सीटों पर मंथन किया गया।
अन्य लोकसभा सीटों पर रविवार को मंथन किया जाएगा एवं इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी।
इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की मीटिंग में शामिल नहीं होने के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि कई नेता बाहर होने के कारण मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए।