जमीन बेचने का शुभ मुहूर्त 2023
जमीन बेचने का शुभ मुहूर्त कब है , जमीन बेचने का शुभ दिन , जमीन किस दिन बेचनी चाहिए , जमीन किस महीने में बेचनी चाहिए , जमीन बेचने की शुभ तिथि , जमीन बेचने का शुभ नक्षत्र , jameen bechne ka shubh muhurt , jameen bechne ka shubh din , jameen kis din bechni chahie , jameen kis mahine mein bechni chahie ,
लाभ प्राप्ति के लिए वास्तु शास्त्र में विश्वास रखने वाले जातक जमीन खरीदने तथा बेचने से पूर्व शुभ मुहूर्त देखते हैं इसीलिए आज हम आपको इस लेख में बताएंगे जमीन बेचने से संबंधित विस्तृत जानकारी के बारे में।
जमीन बेचने का शुभ मुहूर्त कब है
अंग्रेजी महीने के मई ,जून, नवंबर तथा दिसंबर माह में जमीन बेचने का शुभ मुहूर्त है जबकि हिंदू माह के चैत्र वैशाख तथा आषाढ़ महीने में जमीन बेचने का शुभ मुहूर्त है।
जमीन बेचने का शुभ दिन
वास्तु शास्त्र के विभिन्न ग्रंथों के अनुसार जमीन बेचने के लिए बुधवार तथा शुक्रवार के दिन को शुभ दिन माना जाता है।
जमीन किस दिन बेचनी चाहिए
बुधवार तथा शुक्रवार के दिन जमीन बेचनी चाहिए। यदि किसी कारणवश आप इस दिन जमीन नहीं भेज पाते हैं तो गुरुवार के दिन को भी जमीन बेचने के लिए अच्छा माना जाता है।
जमीन किस महीने में बेचनी चाहिए
जमीन बेचने के लिए अंग्रेजी कैलेंडर का मई महीना तथा हिंदू कैलेंडर का चैत्र महीना सर्वोत्तम होता है।
जमीन बेचने की शुभ तिथि
शुक्ल पक्ष की पंचमी तथा अष्टमी जब की कृष्ण पक्ष की नवमी तथा त्रयोदशी तिथि जमीन बेचने की शुभ तिथि है।
जमीन बेचने का शुभ नक्षत्र
धनिष्ठा नक्षत्र को जमीन बेचने के लिए सबसे अच्छा नक्षत्र माना जाता है।
जमीन किस माह में नहीं बेचनी चाहिए
अंग्रेजी कैलेंडर के अप्रैल महीने में तथा हिंदू कैलेंडर के माघ महीने में जमीन नहीं भेजनी चाहिए क्योंकि इन दोनों ही महीनों को वास्तु शास्त्र के अनुसार जमीन बेचना लाभकारी नहीं होता है।
जमीन किस दिन नहीं बेचनी चाहिए
शनिवार तथा मंगलवार के दिन जमीन नहीं भेजनी चाहिए क्योंकि यह दोनों ही दिन वास्तु शास्त्र के अनुसार जमीन की खरीदारी करने तथा बेचने के लिए अशुभ माने गए हैं।
Disclaimer: जमीन बेचने से संबंधित यह जानकारी हमारे द्वारा विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से प्राप्त करके लिखी गई है यदि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि या कमी होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जिम्मेदार नहीं होगा।