गार्गी पुरस्कार आवेदन, पंजीकरण फॉर्म: 2022 Rajasthan
राजस्थान सरकार अब गार्गी पुरस्कार आवेदन (Gargi Puraskar aavedan) की पंजीकरण फॉर्म (Panjikaran Form)प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने अलग से पोर्टल बनाने का निर्णय किया है।

अब इस योजना के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं को ऑफलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। गार्गी पुरस्कार आवेदन करने वाली छात्राएं अब घर बैठे ऑनलाइन ही आसानी से आवेदन कर पाएंगी।
गार्गी पुरस्कार आवेदन करने के लिए क्या है पात्रता-
गार्गी पुरस्कार आवेदन योजना के अंतर्गत उन छात्रों को शामिल किया जाता है जिन छात्राओं ने दसवीं कक्षा के अंदर 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
ऐसी छात्राओं को सरकार प्रोत्साहन हेतु ₹3000 की सहायता राशि प्रदान करने का कार्य करती है।
वही 12 वीं कक्षा के अंदर 75 % से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर सरकार द्वारा ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
गार्गी पुरस्कार आवेदन प्रक्रिया आरंभ-
गार्गी पुरस्कार आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस बार यह राशि बालिका फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं के खाते में पहुंचाई जाएगी। गार्गी पुरस्कार के लिए आप किसी भी ईमित्र के माध्यम से या राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट शाला दर्पण के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
क्या है गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य-
गार्गी पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा पिछड़े वर्ग की छात्राओं की आर्थिक की स्थिति को ठीक करना है। समाज में व्याप्त छात्राओं के प्रति भेदभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को लागू करने का निर्णय किया था।
गार्गी पुरस्कार योजना के लाभ-
इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा दसवीं तथा 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को दिया जाता है।
गार्गी पुरस्कार योजना के तहत 10वीं में पढ़ने वाली छात्राएं यदि 75% से अधिक अंक प्राप्त करती है तो उन्हें ₹3000 तथा 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं 75% से अधिक प्राप्तांक करती है तो उन्हें ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
राज्य सरकार ने इस योजना को लागू करने का निर्णय इसलिए लिया है कि इसके माध्यम से बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जा सके।
इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि राज्य सरकार चेक के माध्यम से बालिकाओं को प्रदान करती है।
गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-
इस योजना के तहत आवेदन करने वाली आवेदिक मूलतः राजस्थान की निवासी होना चाहिए।
10वीं तथा 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
इस योजना के अंतर्गत सभी वर्गों की बालिकाएं आवेदन कर के लाभ उठा सकती है।
आवेदिका का आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए।
आवेदिका के पास अपना पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए।
आवेदिका का खुद का बैंक खाता होना चाहिए।
आवेदिका का मूल निवास बना हुआ होना चाहिए।
गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-
गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपके समक्ष पेज खुल जाएगा।
पेज खोलने के बाद गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करें। तथा बाद में आवेदन करें के लिंक का चयन करें। इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा।
अब इस पेज में आपसे आपका नाम, पता, पिता का नाम, माता का नाम, अपने विद्यालय का नाम, कक्षा में प्राप्त की प्राप्त अंकों का विवरण, मोबाइल नंबर तथा सभी दस्तावेजों की जानकारी ली जाएगी जो आप बिल्कुल सही तरीके से सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा कि आप ने सफलतापूर्वक गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन कर लिया है। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया चेक आपके पास आ जाएगा और चेक के माध्यम से आप अपने बैंक खाते में जा करके आसानी से गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का लाभ उठा सकते हैं।